फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की गए आमिर खान की वहां फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगान से मुलाकात पर प्रतिक्रिया आ रही थीं कि कांग्रेस नेता अभिषे मनु सिंघवी ने भी एक बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान खुद को 'खलीफा' के तौर पर स्थापित करने के लिए अभियान चला रहे हैं. सिंघवी ने कहा कि एर्दोगान हमेशा भारत के खिलाफ रहे हैं और तुर्की के धार्मिक संचालक में भारत में कट्टरपंथियों की आर्थिक मदद कर रहे हैं. सिंघवी ने कहा, तुर्की हमारे लिए सबसे बड़ा अदृ्श्य खतरा है. एर्दोगान हो या उनके कोई भी सहयोगी विश्वास के लायक नहीं है'.
#Erdogan is on a mission to become a new self appointed Caliph'. He has always been anti-India and Turkey's religious directorate under him is funding extremism in India.#Turkey is the biggest invisible threat for us. Erdogan or any of his acquanitances shouldn't be trusted.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) August 17, 2020
हालांकि एक दूसरे ट्वीट में अभिषेक मनु सिंघवी ने यह भी कहा कि उनके पहले वाले बयान को अमिर से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि न तो मैंने आमिर को टैग किया है और न उनका उल्लेख किया है. यह मेरे तुर्की को लेकर नजरिया है. सिंघवी ने कहा कि आमिर खान के स्वतंत्र नागिरक हैं जिससे चाहें वह मिल सकते हैं.
My tweet 924 am today had nothing to do with #Aamir. Neither mentioned nor tagged him! Its my indep view on #turkey. #Aamir is a free citizen can meet whom and do what he likes. Connecting unconnectibles!
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) August 17, 2020
आपको बता दें कि आमिर खान से मुलाकात का फोटो को शेयर करते हुए अमीन अर्दोगान (Emine Erdogan) ने लिखा, 'मैं इस्तानबुल में विश्व प्रसिद्ध भारतीय एक्टर और डायरेक्टर आमिर खान से मिली हूं. मुझे इस बात की बेहद की खुशी है कि आमिर ने अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग तुर्की के कई हिस्सों में करने का फैसला लिया है. मुझे फिल्म का इंतजार रहेगा. '
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं