विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2024

कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में 15-20 सीटें जीतने की उम्मीद : CM सिद्धरमैया

सिद्धरमैया ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में लगभग 20 सीटें जीतेगी. हम भाजपा की तरह झूठ नहीं बोलते हैं, जो राज्य की सभी 28 सीटें जीतने का दावा कर रही है. हमें लगता है कि हम 15 से 20 सीटें जीत सकते हैं.’

कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में 15-20 सीटें जीतने की उम्मीद : CM सिद्धरमैया

चित्रदुर्ग: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने रविवार को कहा कि कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में 15 से 20 सीटें जीतने की उम्मीद है. कर्नाटक में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं. सिद्धरमैया ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में लगभग 20 सीटें जीतेगी. हम भाजपा की तरह झूठ नहीं बोलते हैं, जो राज्य की सभी 28 सीटें जीतने का दावा कर रही है. हमें लगता है कि हम 15 से 20 सीटें जीत सकते हैं.''

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ सर्वेक्षण कराये हैं.'' भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी (मांड्या से सुमलता अंबरीश) ने एक सीट जीती. कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) ने एक-एक सीट जीती थी.

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और जद (एस) गठबंधन में थे, जबकि इस बार जद (एस) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठजोड़ किया है. सिद्धरमैया ने यह जिक्र किया कि अब से पहले जब वह मुख्यमंत्री थे तो सामाजिक-आर्थिक और शिक्षा सर्वेक्षण रिपोर्ट, जिसे ‘‘जाति आधारित गणना'' के रूप में जाना जाता है, तैयार नहीं थी.

उन्होंने कहा कि इसके बाद एचडी कुमारस्वामी नीत गठबंधन सरकार बनी, ‘‘लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में कुमारस्वामी ने रिपोर्ट स्वीकार नहीं की. फिर सत्ता में आई भाजपा ने भी इसे स्वीकार नहीं किया. अब अगर रिपोर्ट सौंपी जाएगी तो हम उसे स्वीकार करेंगे.''

ये भी पढ़ें:- 
"खेल तो अभी शुरू हुआ है..": नीतीश कुमार के BJP के साथ जाने पर बोले तेजस्वी यादव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com