![कांग्रेस ने राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश उपचुनावों के लिए घोषित किए उम्मीदवार, ये है पूरी लिस्ट कांग्रेस ने राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश उपचुनावों के लिए घोषित किए उम्मीदवार, ये है पूरी लिस्ट](https://c.ndtvimg.com/2019-08/maekp61s_sonia-gandhi-pti-_625x300_10_August_19.jpg?downsize=773:435)
लोकसभा (Lok Sabha) और विधानसभा की कई सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनावों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि एक दिन बाकी रह जाने पर कांग्रेस (Congress) ने रविवार को बिहार की एक संसदीय सीट और राजस्थान व उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए. कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने जारी एक बयान में कहा है, 'कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बिहार की आरक्षित समस्तीपुर सीट से अशोक कुमार की उम्मीदवारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.' समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव यहां के सांसद लोक जनशक्ति पार्टी लोजपा के सदस्य रामचंद्र पासवान के निधन के कारण कराना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में बिहार में विपक्षी महागठबंधन 40 सीटों में से सिर्फ एक सीट जीत पाया था.
कांग्रेस ने 5 राज्यों के विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान
कांग्रेस ने इसके अलावा बिहार की किशनगंज विधानसभा सीट से सईदा बानू, राजस्थान की मंडावा और खीवसर विधानसभा सीटों से क्रमश: रीता चौधरी और हरेंद्र मिर्धा और उत्तर प्रदेश की बल्हा विधानसभा सीट से मन्नू देवी को उम्मीदवार बनाया है. किशनगंज के कांग्रेस विधायक मोहम्मद जावेद लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गए, और इसी तरह राजस्थान के खीवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल और मंडावा के भाजपा विधायक नरेंद्र कुमार क्रमश: नागौर और झुझुनूं लोकसभा सीटों से निर्वाचित हो गए, जिस कारण इन सभी सीटों पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है. बल्हा से भाजपा विधायक अक्षयवर लाल गौड़ इस साल बहराइच लोकसभा सीट से निर्वाचित हो गए, इसलिए बल्हा सीट पर भी विधानसभा उपचुनाव होना है. निर्वाचन आयोग ने 21 सितंबर को उपचुनाव के कार्यक्रम घोषित किए। मतदान 21 अक्टूबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.
पीएम मोदी की तारीफ पर शशि थरूर से कांग्रेस ने पूछे सवाल
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं