कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई. मीटिंग में पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कोरोना को मानवीय और बेहद गंभीर स्वास्थ्य संकट बताया. उन्होंने कहा कि यह हमारे सामने बेहद भयानक चुनौती है, लेकिन इससे हराने का हमारा संकल्प और ज्यादा बड़ा होना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्षा ने यह भी कहा कि बिना किसी प्लानिंग के लॉकडाउन करने से लाखों श्रमिकों को परेशानी उठानी पड़ी है. बैठक में वायनाड से सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मौजूद रहे. मीटिंग खत्म होने के बाद राहुल ने एक ट्वीट कर बताया कि उन्होंने बैठक में किन बिंदुओं को पार्टी नेताओं के सामने रखा.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में मैंने कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए भारत की विशिष्ट रणनीति तैयार करने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए हर संभव तरीके से हमारे समाज के गरीब और सबसे कमजोर वर्गों की मदद करके इस झटके को कम करने पर जोर दिया.'
At the Congress CWC meeting today I emphasised the urgent need to devise an India specific strategy to combat the #COVID19Pandemic & for Congress workers & leaders to help soften the blow by assisting the poor & the most vulnerable sections of our society in every possible way.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 2, 2020
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh), पी. चिदंबरम (P. Chidambaram), गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की. सभी नेताओं ने इस आपदा से निपटने के लिए अपने-अपने विचार सबके सामने रखे और पार्टी कार्यकर्ताओं से हर जरूरतमंद की मदद करने की अपील की.
VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कितने तैयार हैं हम और हमारे वैज्ञानिक?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं