विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2015

शैक्षिक योग्यता मामला : कांग्रेस ने मांगा स्मृति ईरानी का इस्तीफा

शैक्षिक योग्यता मामला : कांग्रेस ने मांगा स्मृति ईरानी का इस्तीफा
फाइल फोटो
नई दिल्ली: स्मृति ईरानी के खिलाफ शैक्षिक योग्यता के मामले को पटियाला हाउस कोर्ट ने जैसे ही सुनवाई के लायक माना, कांग्रेस ने फौरन मानव संसाधन विकासमंत्री पद से उनके इस्तीफे की मांग की।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता शकील अहमद का कहना है कि अगर ईरानी खुद इस्तीफा नहीं देती हैं तो ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ज़िम्मेदारी है कि वे उन्हें तुरंत पद से हटाएं।

ईरानी पर चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामों में दो अलग-अलग शैक्षिक योग्यता देने का मामला है। आरोप है कि ये फर्जी हैं। कांग्रेस पहले भी इस मामले को उठाती रही है, लेकिन कोर्ट में सुनवाई मंज़ूर हो जाने के बाद कांग्रेस को और ताक़त मिल गई है।

कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह केजरीवाल सरकार में क़ानून मंत्री रहे जितेन्द्र तोमर पर फ़र्ज़ी डिग्री के मामले में क़ानूनी कार्रवाई चल रही है वैसे ही ईरानी के ख़िलाफ़ भी चलनी चाहिए।

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई ये शुरू हो रहा है। स्मृति डिग्री मामले की अगली सुनवाई कोर्ट ने 28 अगस्त को तय की है। ज़ाहिर है कांग्रेस संसद में ही इस मामले पर हंगामा करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्मृति ईरानी, स्मृति ईरानी डिग्री मामला, शैक्षणिक योग्यता मामला, पटियाला हाउस कोर्ट, Smriti Irani, Smriti Irani Degree Case, Delhi Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com