विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2023

कांग्रेस ने तेलंगाना में मीनाक्षी नटराजन, छत्तीसगढ़ में सिरिवेला प्रसाद को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया

कांग्रेस ने पिछले हफ्ते मीनाक्षी नटराजन को छत्तीसगढ़ और सिरिवेला प्रसाद को तेलंगाना की जिम्मेदारी सौंपी थी

कांग्रेस ने तेलंगाना में मीनाक्षी नटराजन, छत्तीसगढ़ में सिरिवेला प्रसाद को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना और सिरिवेला प्रसाद को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को पर्यवेक्षक नियुक्त किया. नटराजन और प्रसाद की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है. पिछले हफ्ते, नटराजन को छत्तीसगढ़ के लिए, जबकि प्रसाद को तेलंगाना के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था.

इन राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता में है, जहां वह इसे बरकरार रखने की कोशिश कर रही है.

तेलंगाना में कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को सत्ता से बेदखल करना चाहती है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com