दिल्ली में महिलाओं के लिए कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की है. कांग्रेस ने दिल्ली की महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना का ऐलान किया है. कांग्रेस की इस योजना के तहत सरकार बनने पर हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे. इससे पहले दिल्ली की सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी भी महिलाओं के लिए 2100 रुपये हर महीने देने का ऐलान कर चुकी है.
कर्नाटक डिप्टी सीएम ने किया प्यारी दीदी योजना का ऐलान
इस योजना के ऐलान पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मौजूद रहे. उन्होंने योजना के ऐलान पर कहा, "आज मैं यहां 'प्यारी दीदी' योजना का शुभारंभ करने आया हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी और हम महिलाओं को 2,500 रुपये देंगे और इसका फैसला कैबिनेट की पहली बैठक में ही किया जाएगा. उसी मॉडल पर जिसे हमने कर्नाटक में लागू किया था."
कई राज्यों में महिलाओं के लिए डायरेक्टू टू बैंक ट्रांसफर स्कीम
महिलाओं को डायरेक्ट टू बैंक ट्रांसफर करने वाली स्कीम देश के कई राज्यों में चल रही है. मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना शुरू की गई. जिसके बाद इसी तरह की महाराष्ट्र की लाड़की बहन योजना भी काफी चर्चित रही. माना जाता है कि हर पार्टी महिला वोटर्स को रिझाने के लिए इस तरह योजनाएं शुरू करती है. इस बार दिल्ली चुनाव में भी तमाम पार्टियां इसी पासे को फेंक रही है, ताकि वो महिला वोटर्स को लुभा सकें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं