विज्ञापन

Election Results 2025: वेस्ट दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों का रिजल्ट LIVE : सिर्फ तिलक नगर में बची AAP की 'लाज', 9 सीटों पर BJP

Assembly Election Results 2025: वेस्ट दिल्ली जिले में जनकपुरी, मादीपुर, मटियाला, द्वारका, विकासपुरी, रजौरी गार्डन, नजफगढ़, उत्तम नगर, हरिनगर और तिलक नगर विधानसभा सीटें हैं. जानिए आप, भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव में कई बड़े वादे किए हैं.

Election Results 2025: वेस्ट दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों का रिजल्ट LIVE : सिर्फ तिलक नगर में बची AAP की 'लाज', 9 सीटों पर BJP
Delhi Election Results 2025: वेस्ट दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों का रिजल्ट यहां देखें.
दिल्ली:

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती चल रही है. नतीजे आने में कुछ ही समय बाकी है. सभी 70 सीटों के रुझान लगातार आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत के पार पहुंच गई है. वेस्ट दिल्ली (West Delhi Result) के वोट उम्मीदवारों की हार-जीत में बड़ी भूमिका निभाएंगे. इन सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस मुख्य मुकाबले में हैं. रजौरी गार्डन सीट पर बीजेपी के मजिंदर सिंह सिरसा आगे चल रहे हैं. 

यूं तो ओवैसी की पार्टी (Owaisi AIMIM)और मायावती की बीएसपी (BSP) से लेकर चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी भी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन दिल्ली की अधिकांश सीटों पर असली मुकाबला आप और बीजेपी के बीच है. हालांकि, जनता ने किसे चुना है, ये फैसला तो नतीजे आने के बाद ही पता चल सकेगा. 

Delhi Election Results 2025 LIVE Updates: कौन आगे-कौन पीछे, दिल्ली की हर सीट का रिजल्ट यहां देखें

हम वेस्ट दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों के रुझान और नतीजे इस टेबल में दे रहे हैं. जैसे-जैसे रुझान और परिणाम आएंगे हम इस टेबल में अपडेट करते रहेंगे.

विधानसभाAAP उम्मीदवारBJP उम्मीदवारCongress उम्मीदवारआगे
जनकपुरीप्रवीण राजपूतआशीष सूदहरबनी कौरबीजेपी
मादीपुर (एससी)राखी बिडलानउर्मिला कैलाश गंगवालजेपी पंवारबीजेपी
मटियालासुमेश शौकीनसंदीप सहरावतरघुवेंद्र शौकीनबीजेपी
द्वारकाविनय मिश्राप्रद्युम्न राजपूतआदर्श शास्त्रीबीजेपी
विकासपुरीमहिंद्र यादवपंकज कुमार सिंहजितेंद्र सोलंकीबीजेपी
रजौरी गार्डनधनवती चंदेलामजिंदर सिंह सिरसाधर्मपाल चंदेलाबीजेपी
नजफगढ़तरुण यादवनीलम पहलवानसुषमा यादवबीजेपी
उत्तम नगरपूजा नरेश बालियान पवन शर्मामुकेश शर्माबीजेपी
हरिनगरसुरेंद्र सेतियाश्याम शर्माप्रेम शर्माबीजेपी
तिलक नगरजनरैल सिंहश्वेता सैनीपरविंदर सिंहआप

दिल्ली सात जिलों में बंटी है. इन सभी सात जिलों में 10-10 विधानसभा सीटें आती हैं. वेस्ट दिल्ली जिले में जनकपुरी, मादीपुर, मटियाला, द्वारका, विकासपुरी, रजौरी गार्डन, नजफगढ़, उत्तम नगर, हरिनगर और तिलक नगर विधानसभा सीटें हैं. जानिए आप, भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव में कौन से किए थे बड़े वादे.

भाजपा के दिल्ली चुनाव में बड़े वादे

  • महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा
  • LPG सिलेंडर पर गरीब महिलाओं को 500 रुपये की सब्सिडी, होली और दीवाली पर एक सिलेंडर मुफ्त
  • मातृ सुरक्षा वंदन योजना के तहत 6 पोषण किट्स
  • गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये
  • वंचित लोगों को आयुष्मान भारत योजना का देंगे लाभ
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर
  • 60 से 70 साल के बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 करेंगे
  • 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का वादा


आम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव में बड़े वादे

  • 'महिला सम्मान योजना' के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये
  • बुजुर्गों के लिए 'संजीवनी योजना' के तहत फ्री में इलाज
  • ऑटो चालकों के परिवार में बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये की सहायता राशि
  • दलित छात्रों के लिए अंबेडकर स्कॉलरशिप, योजना के तहत द‍िल्‍ली सरकार दलित छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी.
  • पुजारियों-ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपये महीना दिया जाएगा.
  • पानी के सभी गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे

दिल्लीवालों के लिए कांग्रेस के बड़े चुनावी वादे

  • 'प्यारी दीदी योजना' के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये देने का वादा
  • ‘जीवन रक्षा योजना' के तहत प्रत्येक दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
  • ‘महंगाई मुक्ति योजना' के तहत 500 रुपये में सिलेंडर और मुफ्त राशन किट
  • ‘फ्री बिजली योजना' के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा
  • शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का वादा

यह भी पढ़ें : दक्षिणी दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों का रिजल्ट LIVE: BJP, AAP या Congress कौन आगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: