विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2022

मवेशियों की टक्कर अपरिहार्य, सोच-समझकर बनाई गई ट्रेन: रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि मवेशियों के साथ इस तरह की टक्कर अपरिहार्य है और "ट्रेन को डिजाइन करते समय इसे ध्यान में रखा गया है". मंत्री ने कहा, "मोर्चे पर ट्रेन के आगे के हिस्से को पूरी तरह से बदला जा सकता है."

मवेशियों की टक्कर अपरिहार्य, सोच-समझकर बनाई गई ट्रेन: रेल मंत्री
मंत्री ने कहा, 'ट्रेन को बहुत सोच समझकर" डिजाइन किया गया है.'
आनंद:

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को यहां कहा कि पटरियों पर मवेशियों के साथ टकराव अपरिहार्य है और सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को डिजाइन करते समय इसे ध्यान में रखा गया है. एक दिन पहले अहमदाबाद में वटवा के पास गांधीनगर राजधानी-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार भैंसों की मौत हो गई थी. ट्रेन की शंकु नाक क्षतिग्रस्त हो गई थी और बाद में बदल दी गई थी. 

गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रेन के अगले बंपर को मामूली रूप से क्षति पहुंची है. 

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा, "ट्रेन के आगे के हिस्से में एक छोटा सा सेंध लगी है." उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. भैंस की टक्कर के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस की मरम्मत की जा रही है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि मवेशियों के साथ इस तरह की टक्कर अपरिहार्य है और "ट्रेन को डिजाइन करते समय इसे ध्यान में रखा गया है". मंत्री ने कहा, "मोर्चे पर ट्रेन के आगे के हिस्से को पूरी तरह से बदला जा सकता है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी और अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन तक गांधीनगर से इसमें यात्रा की थी.रेलवे के अनुसार, ट्रेन केवल दो मिनट में 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और अन्य ट्रेनों की तुलना में बेहतर सवारी सुविधा प्रदान करती है.

बता दें कि यह देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है. इससे पहले नई दिल्ली और वाराणसी, नई दिल्ली और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. गांधीनगर से मुंबई के बीच चलने वाली 20901 वंदे भारत एसप्रेस सप्ताह में छह दिन चल रही है.

ये भी पढ़ें:-
अमित शाह की मौजूदगी में 25 हजार किलोग्राम मादक पदार्थ किया जाएगा नष्ट
Bharat Milap Lila : नाटी इमली की 'भरत मिलाप लीला' जहां खुद पधारते हैं श्रीराम! देखें वीडियो

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com