विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2021

कोल घोटाला मामला: CBI ने अभिषेक बनर्जी के दो रिश्‍तेदारों को पूछताछ के लिए तलब किया

मामले में सीबीआई की टीम पिछले माह अभिषेक बनर्जी के दक्षिण कोलकाता स्थित आवास पर उनकी पत्नी रुजिरा से भी पूछताछ कर चुकी है.

कोल घोटाला मामला: CBI ने अभिषेक बनर्जी के दो रिश्‍तेदारों को पूछताछ के लिए तलब किया
कोल घोटाला मामले में अंकुश और पवन अरोड़ा को पूछताछ के लिए बुलाया गया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

कोयला घोटाला मामले (Coal scam case) में केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) ने 15 मार्च को तृणमूल कांग्रेस नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की साली मेनका के पति अंकुश और ससुर पवन अरोड़ा को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस दिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. दोनों को 15 मार्च को कोलकाता में सीबीआई के सामने पेश होना है. मेनका से पूछताछ के बाद इन दोनों का नाम सामने आया था.गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई की टीम  पिछले माह अभिषेक बनर्जी के दक्षिण कोलकाता स्थित आवास पर उनकी पत्नी रुजिरा से भी पूछताछ कर चुकी है.

क्या है कोयला चोरी मामला, जिसने चुनाव से पहले बंगाल की सियासत में ला दिया बड़ा उबाल

तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी  नेताओं के रिश्तेदारों को परेशान करने के लिए एजेंसी पूछताछ कर रही है. केन्द्रीय जांच एजेंसी ने गत नवम्बर में चोरी रैकेट के कथित सरगना मांझी उर्फ लाला, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के महाप्रबंधकों-अमित कुमार धर (तत्कालीन कुनुस्तोरिया क्षेत्र और अब पांडवेश्वर क्षेत्र) तथा जयेश चंद्र राय (काजोर क्षेत्र) , ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, क्षेत्र सुरक्षा निरीक्षक, कुनुस्तोरिया, धनंजय राय और एसएसआई एवं काजोर क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. आरोप है कि मांझी उर्फ लाला कुनुस्तोरिया और काजोर क्षेत्रों में ईसीएल की पट्टे पर दी गईं खदानों से कोयले के अवैध खनन और चोरी में लिप्त हैं.

कोयला घोटाला मामले में बीजेपी नेताओं के 'विरोध' के बाद सीबीआई का 'यू-टर्न'

दरअसल, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लेकर पुरुलिया और बांकुड़ा तक और झारखंड में धनबाद से लेकर रामगढ़ तक कोल पट्टी में कई ऐसी खदानें हैं जहां खनन कार्य बंद पड़ा हुआ है लेकिन वहां माफिया अवैध खनन कार्य अब भी कर रहे हैं. नवंबर 2020 में सीबीआई ने इसी सिलसिले में ECL के कई अधिकारियों, कर्मचारियों समेत रेलवे और CISF के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com