बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली आ रहे हैं. उम्मीद है सोमवार की शाम तक वो दिल्ली पहुंच जाएंगे. अपने चार दिनों के दौरे में नीतीश कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शरद पवार जैसे विपक्ष के नेताओं से मिल सकते हैं. संभावना है कि 6 सितंबर को नीतीश और राहुल गांधी की मुलाकात हो सकती है.
पहले उनकी यह मुलाकात सोनिया गांधी से होनी थी. लेकिन उनकी मां के निधन होने की वजह से वो अभी तक देश नहीं लौट पाई हैं. दिल्ली आने से पहले नीतीश कुमार साफ कर चुके हैं कि उनकी कोशिश रहेगी कि आपसी मतभेद भुलाकर विपक्षी एकता को मजबूत किया जाए.
बता दें कि इससे पहले तेलगांना के मुख्यमंत्री केसीआर पटना जाकर नीतीश कुमार मिल चुके हैं और कह चुके हैं कि अब देश को बीजेपी मुक्त करने की जरूरत है. ख़बर है नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए दूसरे राज्यों का भी दौरा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें -
-- जम्मू-कश्मीर के लोग मेरी पार्टी का नाम और झंडा तय करेंगे : गुलाम नबी आजाद
-- PM मोदी ने नफरत फैलाकर भारत को कमजोर किया, अब हमें जनता के बीच जाना है : राहुल गांधी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं