विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2022

CM केसीआर ने तेलंगाना में बारिश को लेकर संबंधित विभागों को सभी जरूरी उपाय करने के दिए निर्देश

सीएम ने कहा कि मंत्री, सांसद, विधायक, स्थानीय संगठनों के नेता और जिलों के जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें. सीएम केसीआर ने जनप्रतिनिधियों से सुरक्षात्मक उपायों में लोगों की मदद करने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि नुकसान न हो.

CM केसीआर ने तेलंगाना में बारिश को लेकर संबंधित विभागों को सभी जरूरी उपाय करने के दिए निर्देश
तेलंगाना में लगातार बारिश के बाद संबंधित उपाय किए जा रहे हैं.
हैदराबाद:

तेलगांना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने राज्य भर में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर संबंधित सरकारी विभागों की मशीनरी को सतर्क करने के लिए तत्काल सुरक्षात्मक उपाय करने के आदेश दिए हैं. इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टरों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की जाए और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, एनडीआरएफ और बचाव दल के अधिकारियों को अलर्ट किया जाए.

सीएम केसीआर ने कहा कि वह हमेशा महाराष्ट्र के साथ तेलंगाना राज्य की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और वह कल भी एक वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे.

सीएम ने कहा कि मंत्री, सांसद, विधायक, स्थानीय संगठनों के नेता और जिलों के जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें. सीएम केसीआर ने जनप्रतिनिधियों से सुरक्षात्मक उपायों में लोगों की मदद करने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि नुकसान न हो.

जनता से अपील
सीएम केसीआर ने जनता से भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर अनावश्यक जोखिम नहीं लेने की अपील की, जब तक कि कोई आपात स्थिति न हो. उन्होंने कहा कि लोगों को बाहर जाने से बचना चाहिए और उचित आत्म सावधानी बरतनी चाहिए.

सतर्क रहे सिंचाई विभाग
सीएम केसीआर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने और गोदावरी प्राणहिता नदियों के ओवरफ्लो होने की स्थिति में होने वाली भारी बाढ़ को लेकर प्रासंगिक उपाय करने की चेतावनी दी.

राजस्व सम्मेलनों का स्थगन
भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी महीने की 11 तारीख को प्रगति भवन में आयोजित मंत्रियों, विधायकों और कलेक्टरों की 'राजस्व सम्मेलन जागरूकता' बैठक के साथ ही 15 तारीख से राज्य भर में शुरू हुए 'राजस्व सम्मेलन' किसी अन्य तिथि के लिए स्थगित किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि मौसम की स्थिति में सुधार के बाद संबंधित तारीखों की घोषणा की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com