विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2015

मुरी गंगा में यात्री जहाज और तेल टैंकर की टक्कर, बाल-बाल बची 350 यात्रियों की जान

मुरी गंगा में यात्री जहाज और तेल टैंकर की टक्कर, बाल-बाल बची 350 यात्रियों की जान
सांकेतिक तस्वीर
कैनिंग: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सागर द्वीप के पास मुरी गंगा नदी में आज राज्य सरकार का यात्री जहाज बाल बाल बचा जब उसे बांग्लादेशी तेल के टैंकर ने टक्कर मार दी। इस जहाज में करीब 350 लोग सवार थे।

जिलाधिकारियों ने बताया कि भूतल परिवहन निगम द्वारा चालित यह जहाज मुरी गंगा नदी में सागर द्वीप में काकद्वीप से कचुबेरिया जा रहा था।

तीन बांग्लादेशी तेल के टैंकर कोलकाता से बांग्लादेश जा रहे थे। जहाज ने तीसरे टैंकर के रास्ते को पार करने की कोशिश की।

अधिकारियों ने बताया कि टैंकर ने जहाज को पहले जाने के कई बार सिग्नल दिए क्योंकि वहां टक्कर हो सकती थी। लेकिन जहाज के कप्तान ने सिग्नलों को नजरअंदाज किया और तेज गति से सीधा जाता रहा।

टक्कर की संभावना को देखते हुए टैंकर ने अपनी गति कम कर ली और जब उसने जहाज को टक्कर मारी तो जहाज बस हिला और जिससे कोई भी जहाज से बाहर नहीं गिरा या जख्मी नहीं हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, 24 परगना, मुरी गंगा, जहाज, बांग्लादेश, Vessel, Oil Tanker, West Bengal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com