विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2012

ओडिशा : विधानसभा के बाहर कांग्रेसियों ने महिला पुलिसकर्मी को बेरहमी से पीटा

ओडिशा : विधानसभा के बाहर कांग्रेसियों ने महिला पुलिसकर्मी को बेरहमी से पीटा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भुवनेश्वर में विधानसभा भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए जमा हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई हिंसक भिड़ंत में एक महिला पुलिस अधिकारी सहित कई लोग घायल हो गए।
भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में विधानसभा भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए जमा हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई हिंसक भिड़ंत में एक महिला पुलिस अधिकारी सहित कई लोग घायल हो गए।

राज्य में बीजू जनता दल की नवीन पटनायक सरकार पर कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के विरोध में ये कार्यकर्ता विधानसभा भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने इलाके में निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर रखी थी, जिसका इन लोगों ने उल्लंघन किया।

बताया जाता है कि इनमें से कुछ कार्यकर्ता लाठियों से लैस थे। बीजू जनता दल सांसद पिनाकी मिश्रा ने दावा किया है कि बहुत से प्रदर्शनकारी शराब पिए हुए थे और उनमें से अधिकतर गुंडे किस्म के थे। अधिकतर लोगों को चोटें उस समय आईं, जब कार्यकर्ताओं की भीड़ ने पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडों में से एक को तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक विधानसभा भवन का घेराव करने के लिए करीब 30 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता भुवनेश्वर पहुंचे थे। राज्य सरकार ने राजधानी में हालात काबू में बनाए रखने के लिए पुलिस की 30 अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात कर दी है। कांग्रेस राज्य में खनन, जल, दाल, मनरेगा, कोयला, इंदिरा आवास, उर्वरक और सस्ते चावल में कथित घोटालों के विरोध में प्रदर्शन कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Odisha Protests, Congress Protest In Odisha, Navin Patnaik, Woman Police Officer Thrashed, Woman Cop Beaten Up, ओडिशा में प्रदर्शन, भुवनेश्वर में कांग्रेस का प्रदर्शन, नवीन पटनायक, महिला पुलिस अफसर की पिटाई, ओडिशा विधानसभा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com