विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2016

कश्मीर के कुलगाम में आतंक रोधी अभियान में राज्य सरकार के एक कर्मचारी की मौत

कश्मीर के कुलगाम में आतंक रोधी अभियान में राज्य सरकार के एक कर्मचारी की मौत
चरमपंथी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रातभर चले आतंकवाद रोधी अभियान में राज्य सरकार के एक कर्मचारी की मौत हो गई, लेकिन चरमपंथी सुरक्षा बलों से बचकर भागने में कामयाब रहे.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले के चांसर इलाके में चरमपंथियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार रात सेना समेत सुरक्षा बलों ने वहां एक आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किया था, अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों के इलाके की घेराबंदी करने के एक मिनट बाद ही हुई गोलीबारी में मत्स्य विभाग के कर्मचारी असदुल्ला कुमार की मौत हो गई.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि वहां किसी चरमपंथी के न मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह अभियान समाप्त कर दिया. उन्होंने कहा कि चरमपंथी शायद अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए. हालांकि अधिकारी मारे गए कर्मचारी को लेकर एकदम चुप्पी साधे हुए हैं.

इस बीच , स्थानीय लोगों ने असदुल्लाह कुमार के मारे जाने के विरोध में प्रदर्शन किया और वेस्सू में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय मार्ग को भी जाम कर दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण कश्मीर, कुलगाम, आतंक रोधी अभियान, असदुल्ला कुमार, South Kashmir, Kulgam, Counter-terror Operation, Assadullah Kumar