विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 14, 2023

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया दिल्ली हवाईअड्डे पर एलिवेटेड टैक्सीवे, चौथे रनवे का उद्घाटन

ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवेज़ (ईसीटी) के साथ, तीसरे रनवे पर उतरने और टर्मिनल 1 तक जाने के बाद एक विमान को जो दूरी तय करनी पड़ती है, वह अब 9 किलोमीटर से कम होकर 2 किलोमीटर हो जाएगी.

Read Time: 2 mins
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया दिल्ली हवाईअड्डे पर एलिवेटेड टैक्सीवे, चौथे रनवे का उद्घाटन
दिल्ली एयरपोर्ट पर नए एलिवेटेड टैक्सी वे और रनवे का उद्घाटन
नई दिल्ली:

केंद्रीय उड्डन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एलिवेटेड टैक्सी -वे और चौथे रनवे का उद्घाटन किया. एलिवेटेड टैक्सी-वे के शुरू से होने दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 और टर्मिनल 1 के बीच विमानों की आवाजाही में अब कम समय लगेगा. 

बता दें कि ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवेज़ (ईसीटी) के साथ, तीसरे रनवे पर उतरने और टर्मिनल 1 तक जाने के बाद एक विमान को जो दूरी तय करनी पड़ती है, वह अब 9 किलोमीटर से कम होकर 2 किलोमीटर हो जाएगी. साथ ही इससे उड़ान भरने और उतरने से पहले और बाद में यात्रियों द्वारा टर्मिनल तक पहुंचने का समय भी कम हो जाएगा. 

जीएमआर समूह के उप प्रबंध निदेशक आई प्रभाकर राव ने कुछ दिन पहले कहा था कि चौथा रनवे और ईसीटी गुरुवार से चालू हो गया. आईजीआईए का संचालन दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) द्वारा किया जाता है, जो जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नेतृत्व वाला एक संघ है.

गौरतलब है कि ईसीटी 2.1 किलोमीटर लंबा और लगभग 202 मीटर चौड़ा है. यहां दो टैक्सीवे हैं, एक लैंडिंग के बाद विमानों के उपयोग के लिए और दूसरा विमान के उड़ान भरने से पहले उपयोग करने के लिए. ईसीटी भारत में अपनी तरह का पहला टैक्सी वे है. 

यह उत्तरी और दक्षिणी हवाई क्षेत्रों को जोड़ेगा और एक विमान के लिए टैक्सी की दूरी 7 किलोमीटर कम कर देगा. बताया गया है कि ये ऊंचे टैक्सीवे - जो ए-380 और बी-777 सहित बड़े विमानों को संभाल सकते हैं - वार्षिक CO2 उत्सर्जन को 55,000 टन तक कम करने में मदद करेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हिन्दू समाज को हिंसक कहना गलत है : राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी ने जताया ऐतराज
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया दिल्ली हवाईअड्डे पर एलिवेटेड टैक्सीवे, चौथे रनवे का उद्घाटन
अपनी बात रखने के लिए चुन सकता था बेहतर शब्द... : भारत की विविधता वाले बयान पर बोले सैम पित्रोदा
Next Article
अपनी बात रखने के लिए चुन सकता था बेहतर शब्द... : भारत की विविधता वाले बयान पर बोले सैम पित्रोदा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;