विज्ञापन

जब धराली में रास्ते बहे, पुल टूटे, तब आसमां का सीना चीर फरिश्ता बन आया चिनूक; जानें क्यों है खास

चिनूक महज कोई उड़ने वाली मशीन नहीं, यह उस टेक्नोलॉजी की देन है जो आपदा की घड़ी में जान बचाता है. धरती जब जवाब दे देती है, तब आसमान से चिनूक उतरता है—बचाव बनकर, उम्मीद बनकर, जज्बे की उड़ान के साथ. यही है चिनूक, जैसा कि धराली की आपदा में चिनूक फिर वरदान साबित हो रहा है.

जब धराली में रास्ते बहे, पुल टूटे, तब आसमां का सीना चीर फरिश्ता बन आया चिनूक; जानें क्यों है खास
chinook Helicopter
  • उत्तरकाशी के धराली गांव में भूस्खलन, सैलाब से सड़कें टूटी और गांव का संपर्क पूरी तरह कटा
  • ऐसी मुश्किल घड़ी में आसमान से चिनकू हेलीकॉप्टर नाम का फरिश्ता धराली में उतरा
  • चिनूक की उड़ान क्षमता 20 हजार फीट तक है और यह 10 टन से अधिक वजन उठाने में सक्षम है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

उत्तरकाशी के धराली गांव में जब बादल फटा, तो ज़मीन भी टूटी, जिस वजह से यहां जाने वाले तमाम रास्ते बंद हुए और कई ज़िंदगियां मलबे में फंस गईं. आसमान से मौसम का कहर और नीचे त्राहिमाम मचा हो, पहाड़ों के उस पार से जब कोई नहीं आ सकता था, धराली की तबाही ने सबकुछ लील लिया. कुदरत के कहर में यहां पहुंचना बेहद मुश्किल हो रहा है. लेकिन इसके बाद भी सेना, आईटीबीपी और बाकी टीमें जी-जान से जुटी है, ताकि हर कीमती जान को किसी भी तरह बचाया जा सकें. उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल हाईवे एक जख्मी रास्ता बन चुका है, जगह-जगह लैंडस्लाइड और सैलाब ने इसे निगल लिया है. कहीं 100 मीटर, तो कहीं 200 मीटर तक सड़कें पूरी तरह बह चुकी हैं. रास्ते पर भूस्खलन की वजह से धराली का संपर्क पूरी तरह टूट गया. गांव चारों ओर से पानी और मलबे में घिरा है. इस मुश्किल वक्त में तब आसमान से एक 'दो सिरों वाला विशालकाय हेलीकॉप्टर' उतरा—CH-47 चिनूक. जिसने लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

चिनूक: केवल हेलीकॉप्टर नहीं, रेस्क्यू का देवदूत

भारतीय एयरफोर्स के पास चिनूक हेलीकॉप्टर है जो कि (CH-47 Chinook) दुनिया के सबसे ताकतवर मल्टी-रोल ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टरों में गिना जाता है. यह भारतीय एयरफोर्स के सबसे अहम एयरलिफ्ट एसेट्स में से एक है. धराली आपदा में, जब गंगोत्री हाईवे का कई मीटर हिस्सा धंस गया और भूस्खलन की वजह से ज़मीन रास्ता नहीं दे पाई—तब भारतीय एयरफोर्स के इस धांसू चिनूक ने ही रेस्क्यू टीमों, राहत सामग्री, और इंजीनियरिंग उपकरणों को पहाड़ की ऊंचाइयों तक पहुंचाया. चिनूक मुश्किल वक्त में जिस तरह काम आ रहा है, उससे साफ है कि ये कोई महज इंसान की बनाई हुई बेजोड़ मशीन ही नहीं बल्कि रेस्क्यू के लिए किसी देवदूत से कम नहीं.

Latest and Breaking News on NDTV

क्या है चिनूक की खासियत?

  1.  मॉडल    Boeing CH-47F Chinook
  2. ऊंचाई पर उड़ान क्षमता    20,000 फीट तक
  3. उड़ान रेंज    741 किमी
  4. वजन उठाने की क्षमता    10 टन से ज्यादा
  5. स्पीड    315 किमी/घंटा
  6. इंजन    Twin-engine, tandem rotor

Latest and Breaking News on NDTV

चिनकू की विशेषता ये है कि ये पहाड़ी, जंगल, समुद्र तट, बाढ़ग्रस्त इलाकों में समान रूप से काम करता है. चिनूक के दो रोटर इसे कम ऊंचाई में भी ज़्यादा लोड उठाने के काबिल बनाते हैं. यह ऐसी ऊंचाई पर भी भारी मशीनें पहुंचा सकता है, जहां बाकि आम हेलीकॉप्टर की सांस फूल जाती है. ऐसे में चिनूक काम आता है, भारी से भारी मशीन और साजो-सामान को उठाकर वहां पहुंचा देता है, जहां पहुंचाना किसी और हेलीकॉप्टर के बस की बात नहीं .

भारत के पास कितने चिनूक हैं?

भारत के पास फिलहाल 15 चिनूक हेलीकॉप्टर है, जो कि भारत ने अमेरिका से खरीदे हैं. साल 2015 में हुए सौदे की कुल कीमत थी करीब 8,000 करोड़ रुपये थी. तब यह सौदा Boeing और भारत सरकार के बीच हुआ था, और इन्हें विशेष रूप से भारतीय परिस्थितियों जैसे लद्दाख, अरुणाचल और उत्तराखंड के लिए खास तौर पर मॉडिफाई किया गया. चिनूक की पहली यूनिट साल 2019 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुई, इनकी तैनाती चंडीगढ़ और असम (3 & 4 Squadron) में है.

Latest and Breaking News on NDTV

अब तक कहां-कहां चिनूक ने जान बचाई या मिशन निभाए?

  • ग्लेशियर मिशन – सियाचिन : सैनिकों को ऊंचाई पर सप्लाई पहुंचाने में भारत के लिए चिनूक सबसे अहम भूमिका निभाता है. टैंक, हथियार और यहां तक कि बोफोर्स तोप भी यह ले जाता है.
  • लद्दाख टेंशन – 2020-21 : जब चीन के साथ गलवान में भारतीय जवानों का टकराव हुआ, तब चिनूक ने ही सबसे तेज़ी से फॉरवर्ड पोस्ट तक सैनिकों और हथियार पहुंचाए.
  • बाढ़ बचाव – यहां तक कि असम, बिहार, केरल चिनूक ने कई बार बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया, भारी राहत सामग्री पहुंचाई.
  • कोविड लॉकडाउन- कोविड के वक्त इमरजेंसी सप्लाई, ऑक्सीजन टैंक और मेडिकल टीम को दुर्गम इलाकों तक पहुंचाने में भी चिनूक का इस्तेमाल किया गया.

चिनूक न केवल युद्ध के मैदान में बल्कि हर मानवीय संकट में भारत का सबसे भरोसेमंद साथी है. यह भारतीय एयरफोर्स का ट्रांसपोर्ट वर्कहॉर्स बन चुका है.

CH-47 Chinook हेलीकॉप्टर एक शक्तिशाली और मल्टीरोल भारी-भरकम हेलीकॉप्टर है, जिसे सैन्य साजो-सामान बनाने वाली फेमस अमेरिकी कंपनी Boeing Vertol ने बनाया है. यह हेलीकॉप्टर दुनियाभर की सेनाओं में अपनी ताकत, विश्वसनीयता और मल्टीमिशन में काम आ चुका है, इसका कोई दूसरा सानी नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

दुनियाभर में कहां है चिनूक?

यूके, कनाडा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, भारत चिनूक के टॉप ऑपरेटर्स में से एक है. भारत के लिए चिनूक पर्वतीय और संवेदनशील इलाकों में कमाल का काम कर रहा है. इस वक्त तकरीबन दुनिया के 20 से ज्यादा देश इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. जिनमें शामिल हैं- अमेरिका (सबसे बड़ा उपयोगकर्ता), ब्रिटेन, भारत, जापान, कनाडा ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स, इटली, दक्षिण कोरिया, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, स्पेन, तुर्की आदि.

जब आसमां से धराली में पहुंचा चिनूक

एक पल को जब सबकुछ धराली की तबाही में मातम पसरा था, तब आसामान में 'धमकती आवाज़' उम्मीद बन गई. धराली के आसमां में जब चिनूक मंडराया, तो उसका शोर भी स्थानीयों के लिए सुकून लेकर आया. चिनूक महज कोई उड़ने वाली मशीन नहीं, यह उस टेक्नोलॉजी की देन है जो आपदा की घड़ी में जान बचाता है. धरती जब जवाब दे देती है, तब आसमान से चिनूक उतरता है—बचाव बनकर, उम्मीद बनकर, जज्बे की उड़ान के साथ. यही है चिनूक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com