विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2020

लद्दाख मुद्दे पर दुष्‍प्रचार फैलाने में जुटा चाइना का सरकारी टीवी, भारत का दावा हो रहा मजबूत..

ये फोटो इस बात को स्‍थापित करती हैं कि चीनी सैनिकों ने जून में दोनों देशों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के पहले, मई माह के प्रारंभ में गालवान घाटी क्षेत्र में भारत की सीमा पर भारतीय सैनिकों को वैध गतिविधि से रोकने की कोशिश की थी.

लद्दाख मुद्दे पर दुष्‍प्रचार फैलाने में जुटा चाइना का सरकारी टीवी, भारत का दावा हो रहा मजबूत..
चीन के सरकारी टीवी ने गालवान के हिंसक संघर्ष वाले स्‍थान की फोटो जारी की हैं
नई दिल्ली:

लद्दाख मामले में चीन दुष्‍प्रचार फैलाने में जुटा हुआ है. हालां‍कि चीन के सरकारी टीवी पर सोमवार रात प्रसारित की गई नई सैटेलाइट फोटो मामले में भारत का दावा मजबूत कर रही हैंं. ये फोटो इस बात को स्‍थापित करती हैं कि चीनी सैनिकों ने जून में दोनों देशों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के पहले, मई माह के प्रारंभ में गालवान घाटी क्षेत्र में भारत की सीमा पर भारतीय सैनिकों की वैध गतिविधियोंं को रोकने की कोशिश की थी. इसी स्‍थान पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों को जान गंवानी पड़ी थी.

गौरतलब है कि सोमवार को चीन ने लद्दाख में तीन स्थानों से अपने सैनिकों को पीछे हटाना शुरू कर दिया है. इस कारण ही मई माह के प्रारंभ में एलएसी पर बड़े पैमाने पर तनाव की स्थिति निर्मित हुई थी. चीनी स्‍टेट ब्रॉडकास्‍टर CCTV-4 पर एक कार्यक्रम में सोमवार रात सैटेलाइट चित्रों को प्रसारित किया गया जिसमें कहा गया है कि पश्चिमी हिमालय में समुद्र तल से लगभग 14,000 फीट की ऊंचाई पर गालवान नदी पर पेट्रोल प्‍वाइंट 14 पर भारतीय हेलीकॉप्‍टर पेड और कैंप है. भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV को बताया कि "इन फोटो की प्रामाणिकता (चीनी टेलीविजन पर) को सत्यापित किया जा रहा है. सैन्य नियमों के आधार पर इस अधिकारी के नाम का जिक्र नहीं किया जा सकता. 

0o2osh1o

गालवान क्षेत्र में भारतीय सैनिकों का 22 मई, 2020 से पहले का चित्र 

15 जून को, चीनी सेना ने भारतीय क्षेत्र ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था जिसके बाद भारतीय सैनिकों के साथ उनकी जमकर धक्‍का-मुक्‍की हुई थी जो बाद में हिंसक संघर्ष में तब्‍दील हो गई थी. इस संघर्ष में भारत ने अपने 20 सैनिकों के जान गंवाने की पुष्टि की थी, दूसरी ओर चीन ने अपने हताहतों के बारे में जानकारी नहीं थी. वैसे भारतीय सेना के सूत्रों ने यह संख्‍या 45 के आसपास बताई थी.

gu2t008g
चीनी टीवी की इमेज में 15 जून की झड़प की जगह के पास भारतीय सैनिक नजर आ रहे हैं
samevkkg

चीनी स्टेट टीवी की इमेज में भारतीय सैनिकों को नदी के पार छोटा पुल बनाते हुए दिखाया गया है

कल रात चीन की ओर से सोमवार रात जो तस्‍वीरें दिखाई गई हैं उसमें तारीख का जिक्र नहीं है और यह पेट्रोलिग प्वाइंट-14 पर भारतीय सैनिकों की उपस्थिति, साथ ही एक नवनिर्मित हेलीपैड की ओर इशारा करते हैं. ये सभी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के भारतीय तरफ हैं. 22 मई के सैटेलाइट इमेज, जिसे एनडीटीवी पर रिपोर्ट किया गया था, में ऐसी गतिविधि का जिक्र नहीं था. वास्तव में, इसमें गालवान नदी पर केवल एक इग्लू के आकार की एक सफेद टेंट का संकेत मिला था जिसमें चीनी या भारतीय कोई भी शिविर नहीं था. यह इस बात को दर्शाता है कि विवादित सीमा के भारत की तरफ के निर्माण और सैनिकों को चीनियों द्वारा पीछे धकेल दिया गया था. सैनिकों के बीच घातक झड़पों के एक दिन बाद, 16 जून के चित्रों में मलबे के साथ यहां पर्याप्‍त संख्‍या में चीनियों की मौजूदगी दिखी थी. 25 जून को लिए गए सैटेलाइट चित्र दिखाते हैं कि चीन की ओर से निर्माण कार्य नदी की धार को मोड़ रहे हैं.

3uuemlf8

22 मई की सैटेलाइट इमेज दिखाती है, गालवान नदी-मोड़ के साथ हेलीपैड और टेंट गायब है

नदी की धारा मुड़ने का बहुत महत्व है क्योंकि इससे सैनिकों को नदी के किनारे विपरीत दिशा से सैन्य निर्माण को देखने में सहूलियत होती है. भारत ने हमेशा यह बात ही है कि कि गालवान नदी के किनारे तटबंध स्पष्ट रूप से उसका क्षेत्र है जो कि पेट्रोल प्‍वाइंट 14 तक है. पिछले महीने सीमा पर तनाव को लेकर टिप्पणी करते हुए विदेश मंत्रालय ने गालवान में भारत और चीन के बीच हुई झड़पका जिक्र किया था, यह झड़प मई में हुई थी. इसके बाद दोनों देशों के बीच 15 जून को हिंसक संघर्ष हुआ था‍ जिसमें लोहे की रॉड्स और कील लगे डंडों  का इस्‍तेमाल हुआ था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, 'मई में चीनी पक्ष ने भारत की सामान्य-पारंपरिक गश्त को गालवान घाटी क्षेत्र में रोकने के लिए कार्रवाई की थी' यदि चीनी टीवी पर प्रसारित चित्र प्रामाणिक हैं तो ये साबित करते हैं कि चीनी सैनिकों ने भारतीय गतिविधियों/निर्माण को 'हटाने' का प्रयास किया. यही वजह है कि सेना और हेलीपैड बाद के चित्रों से गायब हैं.

एनडीटीवी की ओर से रिपोर्ट की गई सैटेलाइट इमेजों से पहले ही यह स्‍थापित हो चुका है कि यह चीनी बलों द्वारा तटबंध पर अपनी उपस्थिति को बढ़ाने का स्‍पष्‍ट तौर पर प्रयास किया गया जबकि चीन की 1960 का स्‍वयं का दावा-यहां से 423 मीटर की दूरी पर है. चीनी सेना ने भी LAC के किनारे घाटी को चौड़ा कर दिया है और तटबंध के पास पक्की सड़कों का निर्माण किया है.सरकारी सूत्रों ने NDTV को बताया कि वे स्थिति पर सतर्कता से नजर बनाते हुए जुलाई के मध्य तक सभी क्षेत्रों से चीनी सैनिकों के पीछे हटने को लेकर आशान्वित हैं, जिस समय तक सैन्य बलों के उच्च स्तरीय वार्ता के एक और दौर की उम्मीद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com