विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2017

भारत-चीन युद्ध की उल्टी गिनती शुरू, देर होने से पहले डोकलाम से सेना हटा ले भारत : चीनी मीडिया

समाचार पत्र लिखता है, 'भारत अगर डोकलाम से अपने सैनिकों को वापस नहीं बुलाता है तो इसका जिम्मेदार वह खुद होगा.

भारत-चीन युद्ध की उल्टी गिनती शुरू, देर होने से पहले डोकलाम से सेना हटा ले भारत : चीनी मीडिया
फाइल फोटो
नई दिल्ली: चीन के एक समाचार-पत्र ने लिखा है कि भारत और चीन के बीच सैन्य संघर्ष की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और इससे पहले की देर हो जाए, नई दिल्ली को समझदारी दिखाते हुए डोकलाम से अपने सैनिक वापस बुला लेने चाहिए.  चीन के सरकारी स्वामित्व वाले समाचार पत्र 'चाइना डेली' के संपादकीय में भारत को आगाह करते हुए कहा गया है कि 'उलटी गिनती शुरू हो चुकी है'. बुधवार को समाचार पत्र लिखता है, 'भारत अगर डोकलाम से अपने सैनिकों को वापस नहीं बुलाता है तो इसका जिम्मेदार वह खुद होगा.' जून के मध्य में सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के सैनिकों के बीच तकरार की स्थिति बनी हुई है और तब से चीनी मीडिया लगातार भड़काऊ लेखों के जरिए भारत को उकसाने और धमकाने में लगा हुआ है.

 यह भी पढें :  डोकलाम मुद्दे पर भारत और चीन बातचीत करें 

चाइना डेली अपने संपादकीय में कहता है, 'दोनों देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. समय लगातार बीतता जा रहा है और ऐसा लग रहा है कि अवश्यंभावी सैन्य संघर्ष को टाला नहीं जा सकेगा. दोनों देशों की सेनाओं के बीच गतिरोध सातवें सप्ताह में प्रवेश कर चुका है और इसके साथ ही शांतिपूर्ण समाधान के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं.'

Video :  भारतीय सेना की क्षमता को लेकर जेटली का बड़ा बयान चीन ने भी डोकलाम से अपने सैनिकों को वापस न बुलाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. चीन सिक्किम सेक्टर में भारत, चीन और भूटान की तिहरी सीमा से लगे डोकलाम पर अपना अधिकार जताता रहा है और वह इसे डोंगलांग कहता है. वहीं भारत और भूटान डोकलाम को थिंपू का हिस्सा बताते रहे हैं और भारत ने डोकलाम से दोनों देशों की सेनाएं एकसाथ वापस बुलाने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि बीजिंग ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.


इनपुट : आईएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
रन-वे पर फ्लाइट, कतार में यात्री, क्रू मेंबर 'लापता', आखिर एयर इंडिया के विमान के साथ ये हुआ क्या
भारत-चीन युद्ध की उल्टी गिनती शुरू, देर होने से पहले डोकलाम से सेना हटा ले भारत : चीनी मीडिया
भूकंप से हिला पाकिस्तान, दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए झटके
Next Article
भूकंप से हिला पाकिस्तान, दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए झटके