आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला. दरअसल, सूरत में उनकी एक चुनावी सभा के दौरान कुछ लोगों द्वारा की गई पत्थरबाजी में एक बच्चे के घायल होने के बाद गोपाल इटालिया ने कहा कि ये सब कुछ बीजेपी के लोग कर रहे हैं. वो गुजरात में AAP को मिल रहे समर्थन को देखकर बौखला गए हैं.
कतारगाम विधानसभा चुनाव हारने के डर से बौखला गए भाजपाई गुंडों ने आज मेरी जनसभा पर पथ्थरबाजी करी जिसमे एक छोटे बच्चा पथ्थर लगने से घायल हुआ है।
— Gopal Italia (@Gopal_Italia) November 26, 2022
27 साल मे कुछ काम कर लिया होता तो आज आम आदमी पार्टी की जनसभा मे पथ्थर फेंकने नही पड़ते।
भाजपाई पथ्थरबाजो को जनता झाड़ू से जवाब देगी। pic.twitter.com/2hCCA0TKYV
उन्होंने इस घटना को लेकर एक ट्वीट भी किया. इस ट्वीट में गोपाल इटालिया ने लिखा कि कतारगाम विधानसभा चुनाव हारने के डर से बौखला गए भाजपाई गुंडों ने आज मेरी जनसभा पर पत्थरबाजी करी जिसमे एक छोटे बच्चा पत्थर लगने से घायल हुआ है. 27 साल मे कुछ काम कर लिया होता तो आज आम आदमी पार्टी की जनसभा मे पत्थर फेंकने नही पड़ते.भाजपाई पत्थरबाजो को जनता झाड़ू से जवाब देगी.
बता दें कि गुजरात में आगामी 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होने हैं. जबकि 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे. राज्य में बीजेपी बीते 27 साल से सत्ता में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं