विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2017

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- 'जो कहा है, उसे किया जाएगा'

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- 'जो कहा है, उसे किया जाएगा'
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटो)
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को भाजपा संगठन से सरकार का निरंतर मार्गदर्शन और निगरानी करने का आग्रह करते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने वादों के प्रति संकल्पबद्घ है और जो कहा है, उसे किया जाएगा. यहां भाजपा मुख्यालय में देर शाम भाजपा विधायक दल और वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ घोषणा पत्र पर गंभीर चिंतन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पार्टी संगठन सरकार को निरंतर मार्गदर्शन दें और निगरानी करें कि घोषणा पत्र पर कितना कार्य धरातल पर हो रहा है. राज्य सरकार अपने वादों के प्रति संकल्पबद्घ है.’’

इस संबंध में उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘जो कहा है-वह करेंगे.’’ रावत ने कहा कि जनता ने पूर्ण बहुमत से राज्य को एक स्थिर सरकार देने के साथ ही उसे खुले हाथों से प्रचंड आशीर्वाद भी दिया है. पार्टी के कार्यकताओं और सरकार में बैठे प्रतिनिधियों को इसे एक वैभव की बजाय जिम्मेदारी के रूप में समझने को कहते हुए उन्होंने उनसे जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने को भी कहा .

मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन, कार्यकर्ताओं का जोश और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता के साथ मिलजुलकर एक नया इतिहास लिखा जाएगा .

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड, Uttarakhand, मुख्यमंत्री, Chief Minister, त्रिवेंद्र सिंह रावत, Trivendra Singh Rawat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com