दिल्ली में SC/ST समाज के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री जय भीम योजना फिर से शुरू की गई. इस बारे में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी. इस योजना के तहत SC/ST समाज के बच्चों को कोचिंग के लिए प्रतिमाह 2500 रुपये मिलते हैं. अरविंद केजरीवाल के मुताबिक पहले कोरोना और फिर बाद में उनके जेल जाने के चलते साजिशन इस योजना को बंद कर दिया गया था जो अब फिर से शुरू कर दी गई है.
अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली में बेहद महत्वपूर्ण फरिश्ते योजना भी बंद कर दी गई थी लेकिन अब वह फिर से शुरू कर दी गई है. इस योजना के तहत अगर दिल्ली की सीमा रेखा में किसी भी व्यक्ति का एक्सीडेंट होता है तो उसको अस्पताल पहुंचने वाले को इनाम तो मिलता ही है. साथ ही घायल व्यक्ति के पूरे इलाज का खर्चा दिल्ली सरकार उठाती है फिर चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या फिर प्राइवेट अस्पताल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं