विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2015

गुजरात में प्‍लास्टिक पर लगा बैन, सीएम आनंदीबेन पटेल ने की घोषणा

गुजरात में प्‍लास्टिक पर लगा बैन, सीएम आनंदीबेन पटेल ने की घोषणा
गुजरात की मुख्‍यमंत्री आनंदीबेन पटेल की फाइल फोटो
अहमदाबाद: गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को राज्य में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध की घोषणा की।

मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने महीसागर जिले के लुनावाडा में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराने के बाद ट्वीट किया, ‘पर्यावरण संरक्षण, पशु स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए पूरे गुजरात में प्लास्टिक प्रतिबंध की घोषणा की है।’

राज्य के कई नगर निकायों ने 40 माइक्रोन से पतले प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन राज्य सरकार ने इस तरह की घोषणा पहली बार की है। उन्होंने प्लास्टिक कैरी बैग का उल्लेख नहीं किया लेकिन संभवत: प्रतिबंध मात्र ऐसे बैगों के लिए है।

उन्होंने कहा, ‘मैं गुजरात में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के बारे में चार महीने से सोच रही थी। अब से कोई भी प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। गुजरात में कोई भी दुकानदार प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, प्‍लास्टिक पर बैन, आनंदीबेन पटेल, स्‍वतंत्रता दिवस, Gujarat, पर्यावरण संरक्षण, Ban On Plastic, Anandi Ben Patel, Independence Day