विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने रैली में पुलिस की कार्रवाई पर अफसोस जताया, जांच का आदेश दिया

मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने रैली में पुलिस की कार्रवाई पर अफसोस जताया, जांच का आदेश दिया
मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में प्रदर्शन कर रहे पटेल समुदाय के लोगों पर पुलिस की कार्रवाई पर अफसोस जताया और इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

अपने संदेश में आनंदीबेन ने कहा कि आज की घटनाओं पर वह अफसोस जताती हैं और उनकी सरकार सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच कराएगी।

उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई होगी। आनंदीबेन पटेल ने शांति की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी गुजरात के लोगों से अपील है कि वे शांति बनाएं रखें और कानून-व्यवस्था बाधित करने की गतिविधियों में शामिल नहीं हों।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि वे कोई अफवाह फैलाने और अफवाहों पर विश्वास करने से बचें तथा पूरे गुजरात में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में राज्य प्रशासन का सहयोग करें।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, जीएमडीसी मैदान, पटेल आरक्षण मुद्दा, हार्दिक पटेल, Chief Minister Anandiben Patel, GMDC Ground, Patel Reservation, HardiK Patel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com