विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2011

चिदम्बरम कश्मीर का दौरा करेंगे

जम्मू: केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम सुरक्षा हालात की समीक्षा करने तथा राजनीतिक घटनाक्रम का जायजा लेने के लिए जम्मू एवं कश्मीर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह किश्तवाड़ का भी दौरा करेंगे। चिदम्बरम का यह दो दिवसीय दौरा गुरुवार से शुरू होगा। एक आधिकारिक सूत्र ने सोमवार को बताया, "चिदम्बरम शुक्रवार को किश्तवाड़ में जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। वहां वह दूरवर्ती इलाकों के लोगों की समस्याओं का आकलन करेंगे।" सूत्र ने कहा, "गृहमंत्री की बैठक उनके द्वारा कश्मीर घाटी में अपनाए गए तरीके की तर्ज पर होगी। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में चिदम्बरम ने इसी तरह की एक बैठक की थी।" सूत्रों ने कहा कि चिदम्बरम जम्मू एवं कश्मीर के सभी हिस्सों में हालात का व्यापक जायजा लेना चाहते हैं। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ भी वह अकेले में बैठक करेंगे। ऐसा समझा जा रहा है कि दोनों नेता राज्य में मौजूदा हालात पर विचार-विमर्श के साथ ही कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए आवश्यक प्रशासनिक एवं राजनीतिक उपायों पर चर्चा करेंगे। ज्ञात हो कि कश्मीर घाटी 2010 की गर्मियों में हिंसा की आग में धू धू कर जल उठी थी, जहां सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में 100 से अधिक लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चिदंबरम, जम्मू-कश्मीर, दौरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com