विज्ञापन

छत्तीसगढ़ शराब घोटालाः बेटे की गिरफ्तारी से भड़के पूर्व CM भूपेश बघेल, बोले- ये मुझे तोड़ने की साजिश

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में रविवार को पूर्व सीएम ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, मेरे बेटे की गिरफ्तारी राजनीतिक दबाव की साजिश है. ये मुझे तोड़ने की सोची-समझी कोशिश है.

छत्तीसगढ़ शराब घोटालाः बेटे की गिरफ्तारी से भड़के पूर्व CM भूपेश बघेल, बोले- ये मुझे तोड़ने की साजिश
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.
  • छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को गिरफ्तार किया गया है, जिससे राजनीतिक विवाद बढ़ गया है.
  • भूपेश बघेल ने बेटे की गिरफ्तारी को राजनीतिक दबाव और साजिश बताते हुए इसे न्यायिक प्रक्रिया का उल्लंघन करार दिया है.
  • उन्होंने जांच की पारदर्शिता दिखाने के लिए पत्रकारों को संबंधित परियोजना स्थल पर जाकर सत्यापन करने का खुला निमंत्रण दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित ₹2,563 करोड़ शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी ने प्रदेश की राजनीति में तूफान ला दिया है. जहां एक ओर प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस गिरफ्तारी को एक "संस्थागत लूट की प्रणाली" के खिलाफ बड़ी सफलता बता रही है, वहीं कांग्रेस ने इसे "राजनीतिक बदले की कार्रवाई" करार दिया है. दूसरी ओर सत्ताधारी बीजेपी ने चेतावनी दी है "ये तो बस शुरुआत है."

बघेल ने कहा- बेटे की गिरफ्तारी राजनीतिक दबाव की साजिश

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस को संबोधित करते हुए बेहद आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने कहा, मेरे बेटे की गिरफ्तारी कानूनी नहीं, राजनीतिक दबाव की साजिश है. ये मुझे तोड़ने की सोची-समझी कोशिश है. "मार्च में ईडी ने हमारे घर पर छापा मारा. उसके सिर्फ 15 दिन बाद, 26 मार्च को सीबीआई ने भी रेड डाली. 10 मार्च से लेकर 18 जुलाई यानी मेरे बेटे के जन्मदिन तक उसे न कोई नोटिस दिया गया, न पूछताछ हुई. और अचानक उसे गिरफ़्तार कर लिया गया? ये कौन सा कानून है?"

बघेल ने आगे कहा, "पूरी शिकायत एक आदमी पप्पू बंसल की गवाही पर टिकी है. उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट है, फिर भी वो खुलेआम ईडी और सीबीआई दफ्तरों में घूम रहा है. कार्रवाई किस पर हो रही है? मेरे बेटे पर. क्या ये न्याय है?"

पत्रकारों को जांच के लिए खुलेआम दिया न्योता

भूपेश बघेल ने पत्रकारों को खुलेआम न्योता देते हुए कहा, मेरे बेटे के जिस प्रोजेक्ट की बात हो रही है, उसमें ₹1300 करोड़ लगे हैं. वो प्रोजेक्ट यहां से अधिक दूर नहीं है, मैं आप सभी पत्रकार साथियों को वहां चाय पर आमंत्रित करता हूं. आप आएं और स्वयं देख लें, वहां कितने पैसे लगे हैं.

भावुक भी हुए बघेल, कहा- मेरा बेटा मुझसे अधिक स्ट्रांग

इस पूरे घटनाक्रम में उन्होंने बेहद भावुक लहजे में कहा, परिवार का सदस्य किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे कमजोर कड़ी होता है. उन्हें पता है भूपेश बघेल कई बार जेल जा चुका है, वह नहीं डरेगा इसलिए मेरे बेटे को डराया जा रहा लेकिन मेरा बेटा मुझसे अधिक स्ट्रांग है.

सीएम साय की चेतावनी- "कुछ जेल में, कुछ और भी होंगे गिरफ्तार"

दूसरी ओर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भूपेश बघेल के बयानों को पूरी तरह नकारते हुए कहा " ईडी की कार्रवाई जारी है. कई लोग जेल में हैं, कुछ जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं. अभी आगे-आगे देखते जाइए किसका किसका नंबर आता है."

साय ने कांग्रेस के विरोध को आर्थिक नाकेबंदी बताया

साय ने कांग्रेस द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में 'आर्थिक नाकेबंदी' जैसे आंदोलनों को जनता के खिलाफ साजिश बताया " कांग्रेस का काम ही है जनता को परेशान करना. जब पांच साल सत्ता में थे तो एक भी वादा पूरा नहीं किया. अब सड़क जाम कर लोगों की मुश्किलें बढ़ाना चाहते हैं.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ईडी की जांच पूरी तरह कानूनसम्मत, डेटा-आधारित और निष्पक्ष है ईडी एक केंद्रीय प्रतिष्ठित जांच एजेंसी है, जो किसी के कहने पर नहीं, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करती है. इसे राजनीति का रंग देना केवल दोषियों की घबराहट दिखाता है.


यह भी पढ़ें - नेताओं-अफसरों का संरक्षण, कहानी छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले की, जिसमें पूर्व CM के बेटे हुए गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com