विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2017

छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल पुलिस अधिकारी कल्लूरी को एक दिन में भेजे गए तीन नोटिस

छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल पुलिस अधिकारी कल्लूरी को एक दिन में भेजे गए तीन नोटिस
छत्ततीसगढ़ के हाई प्रोफाइल अधिकारी एसआरपी कल्लूरी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: छत्तीसगढ़ सरकार कुछ वक्त पहले तक ही बस्तर के हाई प्रोफाइल आईजी रहे आईपीएस अधिकारी एसआरपी कल्लूरी से बेहद नाराज़ है. कल्लूरी को एक दिन के भीतर सरकार ने तीन नोटिस थमा दिये हैं और जवाब तलब किया है. ये सभी नोटिस छत्तीसगढ़ के डीजीपी ए एन उपाध्याय की ओर से भेजे  गये हैं.

पहले नोटिस में कल्लूरी द्वारा सोशल मीडिया में की गई टिप्प्णी पर जवाब तलब है. कल्लूरी के एक ट्वीट को टीवी चैनलों ने जमकर प्रसारित किया जिससे सरकार को शर्मिंदगी हुई है. सरकार ने फरवरी में जारी की गई सोशल मीडिया नीति का हवाला देकर कल्लूरी से पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई हो.
 
ips officer kalluri gets notice 650

दूसरे नोटिस में पुलिस महानिदेशक उपाध्याय ने कल्लूरी से कहा है कि वह उनसे अनुमति लेकर ही रायपुर मुख्यालय से बाहर जाएं.
 
ips officer kalluri gets notice 650


तीसरे नोटिस में कल्लूरी को जगदलपुर में टाटा कंपनी के कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होने पर सवाल किया गया है.
 
ips officer kalluri gets notice 650

माओवादियों के खिलाफ आक्रामक रणनीति की बातें करने वाले कल्लूरी पिछले महीने मानवाधिकार कार्यकर्ता बेला भाटिया के घर पर कुछ स्वयंभू संगठनों के हंगामे के बाद मुश्किल में पड़ गये और उन्हें अपनी टिप्पणियों के कारण पद से हटना पड़ा. कल्लूरी के रवैये और बयान सीएम रमन सिंह के सार्वजनिक बयानों से मेल नहीं खा रहे थे. अब माना जा रहा है कि सरकार काफी ताकतवर हो गये कल्लूरी के कद को छोटा कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्व आईजी एसआरपी कल्लूरी, Former IG SRP Kalluri, बेला भाटिया, Bela Bhatia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com