विज्ञापन
This Article is From May 28, 2013

बारूदी सुरंग में विस्फोट, बीएसएफ जवान घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया जिससे सीमा सुरक्षा बल का जवान घायल हो गया है।

कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बड़गांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोंडे और छिंदपाल गांव के मध्य नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया है जिसमें बीएसएफ का जवान घायल हो गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल का दल आज बड़गांव थाना क्षेत्र में बारूदी सुरंग निकालने के अभियान में था। अभियान के दौरान जवान का पैर बारूदी सुरंग के उपर चला गया जिससे बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल ने घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया है और उसका इलाज जारी है।

राज्य के बस्तर जिले के अंतर्गत दरभा क्षेत्र में शनिवार को नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया था। नक्सलियों ने इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा समेत 27 लोगों की हत्या कर दी थी।

घटना के बाद से समूचे बस्तर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है। कांकेर जिले में बारूदी सुरंग निकालने का अभियान इसी अभियान का हिस्सा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, नक्सल हमला, कांकेर, बारूदी सुरंग धमाका, Chhatisgarh, Naxal Attack, Kanker, Mine Blast