विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2018

चेतन भगत की नई किताब का कवर जारी-हिंदू- मुस्लिम जोड़े के रिश्ते में उतार-चढ़ाव की कहानी

चेतन भगत की नई किताब 'द गर्ल इन रूम 105' का कवर और 'मूवी स्टाइल प्रोमो' जारी हुआ है.

चेतन भगत की नई किताब का कवर जारी-हिंदू- मुस्लिम जोड़े के रिश्ते में उतार-चढ़ाव की कहानी
चेतन भगत की फाइल फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चेतन भगत की नई किताब का कवर जारी
किताब का नाम है-द गर्ल इन रूम 105
हिंदू-मुस्लिम जोड़ के रिश्ते की कहानी पर आधारित है किताब
नई दिल्ली: चेतन भगत ने सोमवार को अपनी नई किताब 'द गर्ल इन रूम 105' का कवर और 'मूवी स्टाइल प्रोमो' को फेसबुक में अपने फैन पेज पर जारी किया. यह किताब एक कश्मीरी मुस्लिम लड़की और एक हिंदू लड़के पर आधारित है. अक्टूबर में रिलीज हो रही इस किताब का प्रकाशन वेस्टलैंड प्रकाशक करेगा.

भगत ने न केवल किताब का कवर जारी किया, बल्कि इसके लिए एक 'मूवी-स्टाइल प्रोमो' भी रिलीज किया. इसका कारण यह है कि युवा वीडियो को पसंद करते हैं, लेकिन इसका उद्देश्य युवाओं को किताबों की दुनिया में वापस लाना है.

भगत ने कहा, "यह कहानी एक लड़के की है, जो अपनी पूर्व प्रेमिका को प्यार नहीं(अनलव) करना चाहता है."

भगत ने बताया कि यह आईआईटी में पढ़ने वाले व कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाले एक लड़के केशव राजपुरोहित की कहानी है, जो अपनी पूर्व प्रेमिका जारा से दूर होना चाहता है.

प्रोमो में एक जगह केशव को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'क्या मैंने ऐसा कहा है कि मेरे पिता आरएसएस के एक वरिष्ठ सदस्य हैं?'

दो मिनट लंबे प्रोमो में केशव को एक रात जारा से मैसेज प्राप्त करने के बाद शराब पीते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद वह उससे मिलने जाता है.भगत ने कहा कि लोग किताब में सस्पेंस और ह्यूमर को पसंद करेंगे, क्योंकि यह एक मजेदार थ्रिलर है.

एक प्रश्न का जवाब देते हुए चेतन ने कहा, "मुझे लोगों से दूर जाने में काफी कठिनाई महसूस होती है। मैं आगे नहीं बढ़ सकता। आप कैसे आगे बढ़ सकते हैं, जब आपका दिल किसी और से जुड़ा है."

वीडियो-स्पॉट लाइट : 'हाफ गर्लफ्रेंड' के कलाकारों से ख़ास मुलाकात 

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: