विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2012

चांदनी चौक में भगीरथ पैलेस की एक बिल्डिंग में आग लगी

नई दिल्ली: चांदनी चौक में भगीरथ पैलेस के करीब कुछ दुकानों में आग लग गई है। दमकल विभाग की 25 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। इस बिल्डिंग में 50 से अधिक दुकानें हैं। तीन घंटों की  मशक्कत के बाद आग पर काबू  पा लिया गया। इस आग में कोई भी हताहत नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि आग की वजह से बिल्डिंग कमजोर हो गई है। कई जगहों पर दरारें आ गई हैं।

गौरतलब है कि बड़े हादसे की संभावना को देखते हुए 15 से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां भेजी जाती हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस बिल्डिंग में 50 से अधिक दुकानें हैं।

इन इलाकों की गलियां काफी तंग हैं और दमकल विभाग की गाड़ियों को भीतर जाने में काफी दिक्कतें आती हैं। कहा जा रहा है कि यहां पर सिर्फ गोदाम था। गत्ते और प्लास्टिक के सामान का गोदाम यहां पर था। जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग में बिजली का सामान और इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलता है।

बताया जा रहा है कि पांच मंजिला इस इमारत की तीसरी मंजिल में पहले आग लगी जो बाद में चौथी और पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चांदनी चौक, भगीरथ पैलेस में आग, Chandni Chowk, Fire At Bhagirath Palace