सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (Supreme Court Bar Association) के अध्यक्ष वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने सीजेआई एसए बोबडे को पत्र लिखा है कि उन्हें जस्टिस अरुण मिश्रा की विदाई में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बोलने की अनुमति नहीं दी गई. यह व्यक्तिगत रूप से और बार के लिए अपमान है. दुष्यंत दवे ने कहा है कि वह इस साल दिसंबर में अपने कार्यकाल के अंत तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा आयोजित किसी भी समारोह में भाग नहीं लेंगे.
अध्यक्ष ने कहा कि जब उन्हें लॉग इन किया गया और न्यायमूर्ति मिश्रा के लिए उनके विदाई भाषण देने के दौरान उन्हें अक्सर डिस्कनेक्ट किया जा रहा था. दवे ने CJI बोबडे को लिखे पत्र में कहा है कि "सर्वोच्च न्यायालय ऐसे स्तर पर आ गया है जहां न्यायाधीश बार से डरते हैं. कृपया याद रखें कि न्यायाधीश आते हैं और जाते हैं, लेकिन बार स्थिर रहती है.
दुष्यंत दवे ने कहा है कि वह इस साल दिसंबर में अपने कार्यकाल के अंत तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा आयोजित किसी भी समारोह में भाग नहीं लेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं