विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2022

देश की GDP में 2030 तक खान क्षेत्र का योगदान बढ़ाकर 2.5% करना चाहता है केंद्र : प्रल्‍हाद जोशी

प्रल्‍हाद जोशी ने कहा कि कृषि क्षेत्र के बाद, खान और खनिज क्षेत्र बड़े पैमाने पर रोजगार दे सकता है और राजस्व पैदा कर सकता है.

देश की GDP में 2030 तक खान क्षेत्र का योगदान बढ़ाकर 2.5% करना चाहता है केंद्र : प्रल्‍हाद जोशी
प्रल्‍हाद जोशी ने कहा, कृषि क्षेत्र के बाद, खान और खनिज क्षेत्र बड़े पैमाने पर रोजगार दे सकता है
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र ने कारोबार सुगमता को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं जिससे कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में खान एवं खनिज क्षेत्र का योगदान 2030 तक बढ़ाकर 2.5 फीसदी किया जा सके. जोशी ने खान मंत्रियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने उद्घाटन सत्र के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस सम्मेलन का उद्देश्य है कि आने वाले वर्षों में, 2030 तक कोयला और पेट्रोलियम के अलावा देश की जीडीपी में खान एवं खनिज क्षेत्र का योगदान 2.5 फीसदी हो. खान एवं खनिज क्षेत्र का योगदान अभी 0.9 फीसदी है.''

कोयला मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2030 तक इस हिस्सेदारी को बढ़ाकर 2.5 फीसदी करने का लक्ष्य दिया है. उन्होंने कहा,‘‘हम इसे 2030 से पहले ही हासिल कर लेना चाहते हैं. जहां तक कारोबारी सुगमता और निवेश सुगमता की बात है तो इसके लिए हमने कई कदम उठाए हैं.'' जोशी ने कहा कि कृषि क्षेत्र के बाद, खान और खनिज क्षेत्र बड़े पैमाने पर रोजगार दे सकता है और राजस्व पैदा कर सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर खनिज की जरूरत है.''

* सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े कर्लीज़ रेस्तरां में तोड़फोड़ पर फिलहाल SC ने लगाई रोक
* कंटेनरों में न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं, यात्रा को बदनाम करने की कोशिश हो रही : कांग्रेस
* भारत में 50 हजार से नीचे पहुंचा Covid-19 के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने 'कर्लीज़' क्लब में तोड़फोड़ पर लगाई रोक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com