नई दिल्ली:
केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी दी है कि वो माओवादियों की संघर्ष विराम की पेशकश को सोच−समझकर ही मानें। केंद्र ने कहा है कि बंगाल सरकार माओवादियों से बात भले कर ले लेकिन गिरफ्तार माओवादियों को छोड़ने की बात न माने। केंद्र सरकार ने चेतावनी दी है कि माओवादियों का इतिहास रहा है कि पहले बातचीत की पेशकश करते हैं और फिर अपनी ही बातों से मुकर जाते हैं। ख़ासतौर पर बातचीत का फायदा उठाकर वो बड़े पैमाने पर बारूदी सुरंगें बिछाते हैं और नए काडर की भर्ती करते हैं। मंगलवार को ही माओवादियों ने बंगाल सरकार को एक महीने के संघर्ष विराम की पेशकश की थी। हालांकि इसके लिए उन्होंने शर्त रखी थी कि सरकार पहले जंगलमहल में चल रहे ऑपरेशन बंद करे।