देश की राजधानी नई दिल्ली में नए संसद भवन के रविवार को हुए भव्य उद्घाटन समारोह के बीच उस समय एक हल्का-फुल्का पल सामने आया, जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उस फ्रेम में आ गईं, जब फोटोग्राफर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीरें खींच रहे थे.
स्मृति ईरानी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर फोटो को पोस्ट किया, और कैप्शन में लिखा, "फोटो बॉम्ब्ड - ! जब हर कोई 'मेन फ्रेम' का हिस्सा बनना चाहता है..."
Photo bombed — ! When everyone wants to be a part of the ‘main frame'. pic.twitter.com/nAzGpqtHSu
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 28, 2023
इस तस्वीर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को नए संसद भवन के लोकसभा चैम्बर में सत्तापक्ष की कुर्सियों पर बैठे हुए तस्वीर के लिए पोज़ देते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनसे एक ही पंक्ति पीछे बैठी स्मृति ईरानी मुस्कुराती हुई तस्वीर में जगह बना लेती हैं.
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया था और ऐतिहासिक 'सेंगोल' को लोकसभा चैम्बर में स्पीकर के आसन के समीप स्थापित किया था.
नए संसद भवन में अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, "जैसे-जैसे भारत आगे बढ़ रहा है, नया संसद भवन भी दुनिया की प्रगति में योगदान देगा..."
प्रधानमंत्री ने कहा था, "देश की विकास यात्रा के कुछ क्षण अमर हो जाते हैं... आज ऐसा ही दिन है... नया संसद परिसर 'विकसित भारत' के हमारे संकल्प को साकार होते देखेगा..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं