विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2023

Domestic LPG Prices: क्यों बढ़ रहे हैं LPG गैस के दाम? पेट्रोलियम मंत्री ने संसद में दिया ये जवाब

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "सऊदी अनुबंध मूल्य (CP) पर घरेलू एलपीजी की कीमतें आधारित हैं. ये CP अप्रैल 2020 में 236 डॉलर/मीट्रिक टन से 235% बढ़कर फरवरी 2023 में 790 डॉलर/मीट्रिक टन हो गया.'

Domestic LPG Prices: क्यों बढ़ रहे हैं LPG गैस के दाम? पेट्रोलियम मंत्री ने संसद में दिया ये जवाब
घरेलू गैस सिलेंडर 1 मार्च से 50 रुपये महंगा हो गया.
नई दिल्ली:

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घरेलू एलपीजी गैस की कीमतों ( Domestic LPG Prices) में वृद्धि पर AIADMK सांसद एम थंबीदुरई के पूछे गए सवाल का आज राज्यसभा में विस्तार से जवाब दिया. हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "भारत अपनी घरेलू एलपीजी खपत का 60% से अधिक आयात करता है. ऐसे में कीमतें बढ़ना स्वभाविक है." पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, 'हालांकि, सरकार ने घरेलू एलपीजी के प्रभावी मूल्य में संशोधन करना जारी रखा है.'

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "सऊदी अनुबंध मूल्य (CP) पर घरेलू एलपीजी की कीमतें आधारित हैं. ये CP अप्रैल 2020 में 236 डॉलर/मीट्रिक टन से 235% बढ़कर फरवरी 2023 में 790 डॉलर/मीट्रिक टन हो गया. जबकि घरेलू एलपीजी का खुदरा बिक्री मूल्य केवल 89.7% बढ़ा है. मई 2020 में यह 581.5 रुपये से मार्च 2023 में 1103 रुपये हो गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को घरेलू एलपीजी की बिक्री पर भारी घाटा हुआ है. इन नुकसानों की भरपाई के लिए सरकार ने हाल ही में ओएमसी (OMCs) को 22000 करोड़ रुपये का एकमुश्त मुआवजा दिया है."

बता दें कि होली से ठीक पहले 1 मार्च को आम आदमी को झटका लगा था. लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया. दिल्‍ली में 14.2 किलो का LPG सिलेंडर अब 1,103 रुपये में मिलेगा. वहीं, कॉमर्शियल एलपीजी के दाम में एकमुश्‍त 350 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. दिल्‍ली में 19.2 किलो का कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर  2,119.50 रुपये का बिकेगा. उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब 1,140 रुपये का मिलेगा. 

एलपीजी सिलेंडर की कीमतें हर राज्य में अलग-अलग होती हैं, क्योंकि वे वैल्‍यू एडेड टैक्‍स (VAT) के साथ-साथ परिवहन शुल्क पर निर्भर करती हैं. इससे पहले, तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने नए साल के मौके पर कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ाए थे.

ये भी पढ़ें:-

महंगाई की एक और मार.. LPG सिलेंडर के फिर बढ़े दाम, अब इतनी चुकानी होगी कीमत

LPG Price Today: नए साल के पहले दिन महंगा हुआ गैस सिलेंडर, चेक करें आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com