विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2018

कोलकाता में EMU लोकल के महिला डिब्बों में जल्द लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

महिलाओं के लिए आरक्षित हर कोच में 7 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. धीरे-धीरे लंबी दूरी की सभी गाड़ियों में ऐसे सुरक्षा उपकरण लगाए जाएंगे.

कोलकाता में EMU लोकल के महिला डिब्बों में जल्द लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
प्रतीकात्मक फोटो.
कोलकाता: दक्षिण पूर्वी रेलवे महिला यात्रियों की रक्षा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए जल्द ही EMU लोकल ट्रेनों के महिला डिब्बों में निगरानी कैमरे लगाएगा. दक्षिणी, पश्चिमी और मध्य रेलवे के इसी तरह के प्रयासों के बाद दक्षिण पूर्वी रेलवे (एसईआर) यह पहल करने जा रही है.

यह भी पढ़ें : मुंबई के अलावा इन शहरों में भी चलेगी लोकल एसी ट्रेन

ECR के प्रवक्ता संजय घोष ने बताया कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में डिब्बों के अंदर किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने और सुरक्षा कारणों से क्लोज सर्किट टीवी लगाए जाएंगे. घोष ने बताया, 'हम सुरक्षा उपकरण से लैस दो नए रैक पेश कर रहे हैं, जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.' चेन्नई के इंटीग्रल कोच कारखाने (आईसीएफ) से 12 कोच वाले दो रैक पहुंच गए
हैं, जिसके महिला डिब्बों में सीसीटीवी सहित कई उपकरण फिट है.

VIDEO : मुंबई में आज से एसी लोकल ट्रेन


अधिकारी ने बताया महिलाओं के लिए आरक्षित प्रत्येक कोच में 7 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे लंबी दूरी की सभी गाड़ियों में ऐसे सुरक्षा उपकरण लगाए जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com