विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2020

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के कुक को गेस्ट हाउस लेकर आई CBI टीम, हो रही है पूछताछ

सीबीआई की टीम द्वारा आज नीरज को सांताक्रूज के उस गेस्ट हाउस में लाया गया जहां दिल्ली से गई सीबीआई की टीम ठहरी हुई है. सुशांत का कुक इस मामले में अहम गवाह है

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के कुक को गेस्ट हाउस लेकर आई CBI टीम, हो रही है पूछताछ
मुंबई के सांताक्रूज के इसी गेस्ट हाउस में CBI की टीम ठहरी हुई है.
मुंबई:

अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत केस (Sushant Singh Rajput Death Case) की जांच में जुटी सीबीआई (CBI) की टीम आज सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ कर रही है. सीबीआई की टीम द्वारा आज नीरज को सांताक्रूज के उस गेस्ट हाउस में लाया गया जहां दिल्ली से गई सीबीआई की टीम ठहरी हुई है. सुशांत का कुक इस मामले में अहम गवाह माना जा रहा है. इसके अलावा सीबीआई की एक टीम मुम्बई पुलिस से जानकारी, जबकि दूसरी टीम पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से भी पूछताछ करेगी

इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई ने इस मामले में एम्स (AIIMS) से मदद मांगी है और एम्स अब सुशांत सिंह की ऑटोप्सी की जांच मडर्र एंगल से भी करेगी. एम्स ने इसके लिए 4 सदस्यी टीम गठित की है. डॉक्टर सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में टीम बनाई गई है. 

रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट का थ्रोबैक Video वायरल, लव रिलेशनशिप को लेकर कर रहीं बातचीत

उधर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के लिए मुंबई आए सीबीआई दल के साथ सहयोग किया जा रहा है. पुणे में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी इसमें (जांच में) अवरोध खड़ा कर रहा है. यह मामला महाराष्ट्र पुलिस के पास था जो अपने काम के लिए जानी जाती है. वे अपनी जांच कर रहे थे. अब अदालत ने आदेश दिया है (मामला सीबीआई को सौंपने का).'' उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई के साथ सहयोग किया जा रहा है और उचित जांच होगी.''

(इनपुट एजेंसी भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: