नई दिल्ली:
सीबीआई ने नोएडा के मुख्य अभियंता यादव सिंह से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले के सिलसिले में नोएडा के असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर रामेन्द्र के पास से दो किलोग्राम सोना बरामद करने का दावा किया है।
सीबीआई सूत्रों ने आज बताया कि 18 दिसंबर को मामले के सिलसिले में रामेन्द्र को हिरासत में लिये जाने के बाद सोना बरामद किया गया है। हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार के मामले में यह इस तरह की पहली गिरफ्तारी है।
सू़त्रों ने बताया कि एजेंसी को सोना (वर्तमान में 50 लाख रुपये की कीमत का) के अलावा कुछ संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एजेंसी मामले में जांच पड़ताल के लिए जल्द ही कुछ और लोगों को बुला सकती है।
सीबीआई सूत्रों ने आज बताया कि 18 दिसंबर को मामले के सिलसिले में रामेन्द्र को हिरासत में लिये जाने के बाद सोना बरामद किया गया है। हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार के मामले में यह इस तरह की पहली गिरफ्तारी है।
सू़त्रों ने बताया कि एजेंसी को सोना (वर्तमान में 50 लाख रुपये की कीमत का) के अलावा कुछ संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एजेंसी मामले में जांच पड़ताल के लिए जल्द ही कुछ और लोगों को बुला सकती है।