विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2016

पश्चिम बंगाल : बर्धमान यूनिवर्सिटी में अज्ञात लोग घुसे, छात्रों को कीलों से भरे डंडों से पीटा

पश्चिम बंगाल : बर्धमान यूनिवर्सिटी में अज्ञात लोग घुसे, छात्रों को कीलों से भरे डंडों से पीटा
कीलों से भरा डंडा लेकर छात्रों का पीछा करता हुआ एक हमलावर
बर्धमान: पश्चिम बंगाल की बर्धवान यूनिवर्सिटी में बीती शाम कुछ अज्ञात लोग कैंपस में घुस आए और छात्रों पर कीलों से भरे डंडों से हमला कर दिया।  कुछ हमलावरों के सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के तथाकथित समर्थक होने की बात कही जा रही है। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने यहां बर्बरता से लाठी भांजी। पुलिस की ओर से छात्रों पर सख्ती बरतने का आरोप है। कहा जा रहा है कि महिलाओं पर भी पुलिस की बेरहमी दिखी।

बीए पार्ट-3 की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी के क़रीब 700 छात्र गुरुवार से ही धरने पर बैठे थे। शुक्रवार की शाम अचानक बाहर से कुछ लोग आए और इन लोगों पर हमला बोल दिया। छात्रों ने हमला करने वाले एक शख़्स को पकड़ लिया। उसने बताया कि तृणमूल से जुड़े एक नेता ने उसे बुलाया था और छात्रों का धरना ख़त्म करवाने को कहा था। हंगामे के बाद से यूनिवर्सिटी बंद है।

ख़बरों के मुताबिक, छात्रों और पुलिस के बीच यहां मारपीट हुई। कुछ अज्ञात लोग यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसे और उन्होने छात्रों के साथ मारपीट की।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बर्धमान यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी, तृणमूल कांग्रेस, Bardhaman, West Benga, Burdwan University
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com