विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2016

भारत के लिए मुश्किल है नकदी रहित, डिजिटल अर्थव्यवस्था : पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा

भारत के लिए मुश्किल है नकदी रहित, डिजिटल अर्थव्यवस्था : पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (फाइल फोटो)
बेंगलुरु: पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर के प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने शनिवार को कहा कि भारत में नकदी रहित एवं डिजिटल अर्थव्यवस्था 'मुश्किल' है और सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद किसानों की स्थिति 'चिंताजनक' हो गई है.

उन्होंने कहा, 'नोटदबंदी के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों को देखा जाना है. अब तक 40 से 45 दिन हो चुके हैं और उनको (केंद्र सरकार को ही) लग रहा है कि यह आसान कार्य नहीं है.'

नारियल उत्पादकों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, 'नकदी रहित, डिजिटल अर्थव्यवस्था हमारे लिए मुश्किल है. हालत ये है कि किसानों की स्थिति चिंताजनक हो गई है.'

वर्ष 1996-1997 में प्रधानमंत्री के अपने कार्यकाल में कालेधन का पता लगाने के लिए स्वैच्छिक प्रकटीकरण योजना (वीडीएस) को लागू करने वाले देवेगौड़ा नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के आलोचक रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एचडी देवेगौड़ा, नोटबंदी, करेंसी बैन, कैशलेस अर्थव्यवस्था, डिजिटल अर्थव्यवस्था, HD Deve Gowda, Demonetisation, Currency Ban, Cashless Economy, Digital Economy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com