रत्नागिरी के पास समंदर में एक मालवाहक जहाज के पलटने की खबर है. कोस्ट गार्ड के मुताबिक यह तेल वाहक बार्ज सिंगापुर की एक कंपनी का है. 17 जुलाई को ही रत्नागिरी से एक ऑपरेशन लांच किया गया और जहाज का हवाई सर्वेक्षण भी किया गया. सबेरे इस मालवाहक जहाज को पलटे हुए स्थिति में देखा गया. बहरहाल, 17 जुलाई को सूचना मिलने के बाद से ही कोस्ट गार्ड उस पर नजर बनाए हुए है. कोस्ट गार्ड ने इस मामले की जानकारी ASL Offshore and Marine Pte Ltd सिंगापुर कंपनी को दे दिया है.
रत्नागिरी के समंदर में मालवाहक जहाज पलटा।
— sunilkumar singh (@sunilcredible) July 19, 2022
17 जुलाई को सूचना मिलने के बाद से ही @IndiaCoastGuard उस पर नजर बनाए हुए है।
जहाज से तेल और अन्य वस्तु समुद्र में फ़ैल सकता है इसलिए मछुआरों और सभी एजेंसियों को अलर्ट किया गया है।@ndtvindia pic.twitter.com/m5rtmAECHm
बहरहाल, सिंगापुर की कंपनी ने एक टीम रवाना कर दिया है जो जहाज को किनारे तक लाने का काम करेगी.
जहाज से तेल और अन्य वस्तु समुद्र में फ़ैल सकता है इसलिए मछुआरों और सभी एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है. साथ ही कोस्ट गार्ड की टीम इस हादसे पर नज़र रखे हुए है.