
दिल्ली के बिजवासन रोड फ्लाईओवर के पास एक कार में आग लग जाने के बाद उसमें से एक व्यक्ति का शव मिला जो पूरी तरह जला हुआ था. कार पलभर में ही आग के गोले में इस कदर तब्दील हुई कि अंदर मौजूद शख्स को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला. शख्स अंदर गाड़ी में जिंदा ही जल गया. शव इतनी बुरी तरह जला था कि आसानी से उसकी पहचान तक नहीं हो पा रही थी. काफी मशक्कत के बाद पीड़ित की पहचान ट्रांसपोर्ट कारोबारी संदीप के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम के पालम विहार में अपने परिवार के साथ रहता था. पुलिस को शक है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, हालांकि पुलिस कार में आग लगने की सही वजह पता लगाने की कोशिश करेगी.

गर्मियों में कार में आग लगने के मामलों में इजाफा
पुलिस ने बताया कि कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई. आग इतनी भयंकर थी कि अंदर मौजूद शख्स बाहर तक नहीं आ पाया. इससे पहले भी कई इसी तरह के मामले सामने आए हैं, जब कार में आग लगने से अंदर मौजूद शख्स अंदर जिंदा जल गए. आए दिनों कार में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है. कार में आग लगने की वजह से हुए इस हादसे से भी हम सबको सीख लेने की जरूरत है क्योंकि गर्मी के मौसम में गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं ज्यादा बढ़ जाती है. इसलिए जरूरी है कि गर्मी के मौसम में खुद के साथ अपनी कार का भी ख्याल रखे, ताकि आप और आपकी फैमिली सुरक्षित रहे.

कार में आग लग जाने पर सबसे पहले क्या करें-
- शांत रहें, घबराहट से आप जल्दबाजी में कोई ऐसी गड़बड़ कर सकते हैं, जिससे खतरा और बढ़ जाएगा.
- सबसे पहले अपनी कार को सड़क किनारे ले जाकर उसके इग्निशन को बंद कर दें.
- सीट बेल्ट खोलें हेडरेस्ट को हटाएं और कोशिश करे कि जल्द से जल्द कार से बाहर आ जाए.
- कार की खिड़कियों से बाहर निकलें या तो पैरों से साइड की खिड़की पर जोर से मारें ताकि वह टूट जाए या उसे फ्रेम से बाहर निकालें.
- गियर लॉक का भी उपयोग कांच तोड़ने के लिए किया जा सकता है.
- बाहर निकलने के बाद, कम से कम 100 मीटर दूर जाएं और इमरजेंसी सर्विस को सूचित करें.
- सड़क पर आने वाले ट्रैफिक को भी चेतावनी दें, ताकि लोग उस गाड़ी से दूर रहें.

इस साल कार में आग लगने के 12 मामले सामने आए
अभी गर्मियों का मौसम शुरू ही हुआ है, लेकिन कारों में आग लगने के मामले लगातार बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं. कार में आग लगने की घटनाओं से फायर डिपार्टमेंट और पुलिस के सामने भी कम दुश्वारियां नहीं है. अंग्रेजी न्यूजपेपर टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इस साल अब तक करीब एक दर्जन घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सोमवार रात की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य मामलों में ड्राइवर समय रहते कार से बाहर निकलने में सफल रहे. लगातार कारों में आग लगने की घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि यात्रियों को इस गर्मी में अपनी कारों के साथ अधिक सावधान रहना चाहिए, क्योंकि किसी भी लापरवाही से न केवल आपकी पसंदीदा कार को नुकसान हो सकता है, बल्कि उसमें बैठे लोगों की जान भी जोखिम में आ सकती है.

कार को आग से बचाने के लिए रखें इन बातों का खास ध्यान-
- एसी की सर्विसिंग पर खास ध्यान: ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट इस मौसम में खासकर एयर-कंडीशनिंग यूनिट की सर्विसिंग करवाने की जरूरत पर जोर देते हैं.
- कार में ढीली वायरिंग ठीक कराए: कारों में ढीली तारों से सावधान रहना चाहिए, जिससे बिजली के शॉर्ट सर्किट हो सकते हैं. रेडिएटर में पानी की कमी और ईंधन रिसाव जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.
- कार में शॉर्ट सर्किट की क्या वजह: गर्मियों में लोग कारों की खिड़कियां खोले बिना लंबे समय तक एसी चालू रखते हैं, जिससे सिस्टम पर दबाव पड़ता है. इसके कार को लंबे समय तक धूप में पार्क करने से इंजन और इलेक्ट्रिकल सिस्टम गर्म हो सकते हैं, जिससे शॉर्ट सर्किट की गुंजाइश बनी रहती है.
- कार की बैट्री का भी रखें ध्यान: लंबे समय तक लगातार गाड़ी चलाने से बैटरी भी गर्म हो सकती है, जिससे शॉर्ट सर्किट और संभावित आग लग सकती है. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के एक्सपर्ट गर्मी के दौरान वाहनों में आग लगने का मुख्य कारण इंजन और इलेक्ट्रिकल सिस्टम का अधिक गर्म होना मानते हैं.
- कार में नहीं रखनी चाहिए ये चीजें: कार में डियोडोरेंट, सैनिटाइज़र और लाइटर जैसे ज्वलनशील पदार्थों को ले जाने से बचना चाहिए. कारों को छायादार जगहों पर पार्क करना, लंबी ड्राइव के दौरान ब्रेक लेना और आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज़ का उपयोग करने से बचना चाहिए.
- क्यों गाड़ी की रेगुलर जांच जरूरी: गाड़ी की रेगुलर जांच करानी चाहिए ताकि किसी लीक का वक्त रहते पता लगा सकें. रेडिएटर की भी जांच करनी चाहिए क्योंकि यह इंजन को ठंडा रखने में मदद करता है.
- कार में आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज लगाने से बचें: अगर कार के नीचे से जलने की गंध आ रही है, तो तुरंत इंजन बंद कर देना चाहिए. लोग अक्सर अपने वाहनों में आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज़ लगाते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकते हैं.
- कार के कूलेंट को करते रहे चेक: कार में एक कूलेंट होता है जो इंजन के गर्म होने पर उसे ठंडा रखता है. गर्मी के मौसम में कार का कूलेंट जल्दी खराब हो जाता है.
- गाड़ी में इन चीजों का करें इग्नोर: एक्सपर्ट के अनुसार, फ़्यूज़ उड़ना, तेज़ आवाज़ आना, इंजन के तापमान में उतार-चढ़ाव भी सहित कई चेतावनी संकेत हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं