मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर सोमवार रात एक कार में अचानक आग लग गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का काफिला उसी समय वहां से गुजर रहा था. कार में आग देख मुख्यमंत्री ने काफीले को रोक कर पीड़ितों को पूरी मदद को भरोसा दिया. कार चालक ने उनका आभार माना.
मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर कल रात एक कार में अचानक आग लग गई। मुख्यमंत्री @mieknathshinde का काफीला उसी समय वहां से गुजर रहा था।
— sunilkumar singh (@sunilcredible) September 13, 2022
कार में आग देख मुख्यमंत्री ने काफीले को रोक सड़क पर उतरे और पीड़ितों को पूरी मदद को भरोसा दिया।
कार चालक ने उनका आभार माना।@ndtvindia pic.twitter.com/U7Re5nltQY
आग लग्जरी कार टोयोटा फॉर्च्यूनर कार में लगी थी. मुख्यमंत्री ने कार रोक दी और कार मालिक से बातचीत की. उन्होंने कार चालक को हिम्मत देते हुए कहा है कि जिंदगी कार से ज्यादा जरूरी है. हम नई कार ले सकते हैं, लेकिन जीवन अधिक महत्वपूर्ण है. इसके बाद मुख्यमंत्री चले गए. इस मौके पर चालक ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं