कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को भारतीय रुपये की लगातार गिरावट को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सरकार हमेशा चुनावी मोड में रहती है और आर्थिक मुद्दों पर ध्यान नहीं देती है. कांग्रेस ने कहा कि केवल बयान देने से रुपये की हालत नहीं सुधरेगी. प्रधानमंत्री को इस मामले में तत्काल विशेषज्ञों की एक बैठक बुलानी चाहिए.
डॉलर के मुकाबले फिर रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, 83 पार पहुँचा।गिरता रुपया हमारी इकॉनमी के लिये काफी खतरनाक साबित हो सकता हैं।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 20, 2022
वित्त मंत्री ने कहा कि रुपया कमज़ोर नहीं हो रहा, डॉलर मज़बूत हो रहा है।सिर्फ बयानों से काम नहीं चलेगा, केंद्र सरकार को जल्द ही ठोस कदम उठाने होंगे।
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हिंदी में ट्वीट कर कहा कि रुपया 83 रुपये के निचले स्तर पर चला गया है. यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने अभी हाल में ही कहा है कि रुपये कमजोर नहीं हो रहा है, डॉलर मजबूत हो रहा है. केवल बयान देने से काम नहीं चलेगा, केंद्र सरकार को जल्द ठोस कदम उठाने होंगे.
The Government seems helpless against the relentless decline of the value of the rupee
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 20, 2022
The declining rupee has consequences for inflation, current account deficit and interest rates
कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि रुपये में लगातार गिरावट पर सरकार असहाय दिखती है. उन्होंने कहा कि रुपये में गिरावट का असर मुद्रास्फीति, चालू खाते के घाटे और ब्याज दरों पर पड़ता है. इस समय सरकार को देश में उपलब्ध सभी ज्ञान और अनुभव की जरूरत है. मैंने देश के हित में दिल से प्रख्यात पेशेवरों का एक समूह बनाने का सुझाव दिया है. प्रधानमंत्री को मेरी सलाह है कि तत्काल डॉ सी रंगराजन, डॉ वाई वी रेड्डी, डॉ राकेश मोहन, डॉ रघुराम राजन और मोंटेक सिंह अहलूवालिया की बंद कमरे में बैठक बुलाकर अगले कदम के बारे में चर्चा करनी चाहिए. वित्त मंत्री और आरबीआई गवर्नर जाहिर तौर पर इसमें मौजूद होने चाहिए.
At this moment, the Government needs all the wisdom and experience available in the country
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 20, 2022
I have suggested a group of eminent professionals who have the interest of the country at heart
My advice to the PM is he should immediately call a closed-door meeting of Dr C Rangarajan, Dr Y V Reddy, Dr Rakesh Mohan, Dr Raghuram Rajan & Mr Montek Singh Ahluwalia to consider the next steps that the Govt may take. Obviously, the FM and the Governor, RBI should be present
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 20, 2022
कांग्रेस नेता अंशुल अभिजीत ने कहा कि अयोग्य मोदी सरकार मैक्रोइकोनॉमिक प्रबंधन के बारे में अंजान है. उन्होंने आशंका जताई कि आर्थिक मोर्चे पर सबसे खराब स्थिति अभी बाकी है. डॉलर के मुकाबले रुपये की लगातार गिरावट हमारी अर्थव्यवस्था को नाजुक स्थिति में पहुंचा सकता है. यूपीए के दौरान, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की पूर्व संध्या पर मई 2014 में प्रति डॉलर 58.4 रुपया था. आज प्रति डॉलर 83 रुपया हो गया है. उन्होंने भी मोदी सरकार पर हमेशा चुनावी मोड में रहने का आरोप लगाया. अंशुल अभिजीत ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर कहा कि वित्त मंत्री अपनी नाकामी को मानने को ही तैयार नहीं हैं.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली के 'मजनू का टीला' इलाके से जासूसी के शक में एक चीनी महिला गिरफ्तार
महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में जेल से छूट कर आए नोएडा वाले श्रीकांत त्यागी का ज़बरदस्त स्वागत
Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या मतदाताओं को अब इनके नाम पर प्रभावित किया जाएगा? | पढ़ें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं