विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2012

कैग के मसौदा रिपोर्ट का प्रकाशन विशेषाधिकार हनन का मामला नहीं : एजी

नई दिल्ली: अटार्नी जनरल ने समझा जाता है कि विचार व्यक्त किया है कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) का मसौदा रिपोर्ट मीडिया में प्रकाशित करना विशेषाधिकार हनन का मामला नहीं है।

सरकार को दिये गए ताजा सुझाव में अटार्नी जनरल (एजी) ने समझा जाता है कि कहा कि मीडिया में कैग की मसौदा रिपोर्ट प्रकाशित किया जाना विशेषाधिकार हनन का मामला नहीं है।

शीर्ष विधि अधिकारी की ओर से सरकार को यह सुझाव ऐसे समय पर दिया गया है जब पिछले महीने ही कोयला ब्लाक पर कैग के मसौदा रिपोर्ट का प्रकाशन किया गया है।

कैग विनोद राय ने कोयला ब्लाक आवंटन पर मसौदा रिपोर्ट प्रकाशित किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की थी और लीक के स्रोत का पता लगाने के लिए प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप की मांग की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CAG Draft Reports Not Secret, Government, संसद, सीएजी की रिपोर्ट गोपनीय नहीं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com