New Delhi:
कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन लगाने की वहां के राज्यपाल एचआर भारद्वाज की सिफारिश को कोई तवज्जो नहीं देते हुए कैबिनेट की बैठक में उसका जिक्र तक नहीं हुआ। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में भारद्वाज द्वारा कर्नाटक की स्थिति के बारे में केंद्र को भेजी गई विशेष रिपोर्ट पर कोई चर्चा नहीं हुई। राज्यपाल ने रविवार को केंद्र को भेजी अपनी रिपोर्ट में कर्नाटक की भाजपा सरकार को बर्खास्त करके वहां की विधानसभा को निलंबित अवस्था में रखने की सिफारिश की थी। यह पूछे जाने पर कि कैबिनेट की बैठक में क्या इस रिपोर्ट पर चर्चा हुई, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने बड़े लहक के एक शब्द में जवाब दिया, नहीं। राज्यपाल ने बुधवार को उम्मीद जताई थी कि केंद्र एक-दो दिन में उनकी सिफारिशों के बारे में निर्णय करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कर्नाटक, एचआर भारद्वाज, राष्ट्रपति शासन