BYJU's ने फिर की छंटनी, 1000 कर्मचारियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता

कंपनी में छंटनी का यह दौर एक अरब डॉलर के कर्ज भुगतान को लेकर अमेरिकी अदालत में जारी कानूनी विवाद के बीच शुरू हुआ है.

BYJU's ने फिर की छंटनी, 1000 कर्मचारियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता

BYJU's ने फिर की कर्मचारियों की छंटनी

नई दिल्ली:

BYJU's ने एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी की है. इस बार कंपनी ने एक हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. सूत्रों के अनुसार कंपनी ने इस बार छंटनी का फैसला अपनी पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत लिया है. हालांकि, नए कर्मचारियों के आने से कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या अभी भी 50,000 के आसपास बनी हुई है. बता दें कि कंपनी में छंटनी का यह दौर एक अरब डॉलर के कर्ज भुगतान को लेकर अमेरिकी अदालत में जारी कानूनी विवाद के बीच शुरू हुआ है. 

गौरतलब है कि इस छंटनी से पहले BYJU's ने पहले कहा था कि वह अक्टूबर, 2022 से लेकर अगले छह महीनों में करीब 2,500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा. सूत्र ने कहा कि हाल में हुई छंटनी कंपनी की लागत कम करने की प्रक्रिया का ही हिस्सा है. हालांकि, सोमवार को गई गई छंटनी पर टिप्पणी को लेकर BYJU's को भेजे गए मेल का कोई जवाब नहीं आया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com