विज्ञापन

By-Election Result Live: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में बीजेपी, अंता में कांग्रेस और तरनतारण में AAP की जीत

By-election Result Live: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा बीजेपी की देवयानी राणा की जीत हुई है. राजस्थान के अंता में कांग्रेस की जीत हुई है. वहीं, बडगाम में पीडीपी चुनाव जीत चुकी है. 

By-Election Result Live: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में बीजेपी, अंता में कांग्रेस और तरनतारण में AAP की जीत
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के साथ देशभर के सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं
  • जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और तेलंगाना की इन सीटों पर मतगणना जारी है
  • बडगाम, नागरोटा, घाटशिला, डंपा, नुआपाड़ा, तरनतारण, अंताक और जुबली हिल्स में वोटों की गिनती हो रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के साथ ही देशभर में हुए उपचुनावों पर भी सबकी नजरें टिकी हैं. राज्य की सभी 243 सीटों पर मतगणना जारी है और इसके साथ ही 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों के नतीजे भी सामने आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नागरोटा, झारखंड की घाटशिला, मिजोरम की डंपा, ओडिशा की नुआपाड़ा, पंजाब की तरनतारण, राजस्थान की अंता और तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर वोटों की गिनती जारी है. इन उपचुनावों के नतीजे न सिर्फ स्थानीय राजनीति बल्कि राष्ट्रीय समीकरणों पर भी असर डाल सकते हैं.

सीटआगेपीछेजीत
बडगामपीडीपीनेशनल कॉन्फ्रेंसपीडीपी
नागरोटाबीजेपीनेशनल कॉन्फ्रेंसबीजेपी
घाटशिलाजेएमएमबीजेपी
डंपामीजो नेशनल फ्रंटजेपीएममीजो नेशनल फ्रंट
नुआपाड़ाबीजेपीबीजेडी
तरनतारणआपएसएडीआप
अंताकांग्रेसबीजेपीकांग्रेस
जुबली हिल्सकांग्रेसबीआरएसकांग्रेस

कश्मीर में बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस में मुकाबला
 

Latest and Breaking News on NDTV

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा बीजेपी की देवयानी राणा की जीत हुई है. राजस्थान के अंता में कांग्रेस की जीत हुई है. वहीं, बडगाम में पीडीपी चुनाव जीत चुकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com