विज्ञापन

"...लेकिन इस बार तुमने सब कमी पूरी कर दी", PM मोदी ने ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर को किया फोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतने वालीं मनु भाकर से कहा- ''तुम्हारी सफलता की खबर सुनने के बाद बहुत उत्साह और आनंद में हूं.''

"...लेकिन इस बार तुमने सब कमी पूरी कर दी", PM मोदी ने ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर को किया फोन
पीएम मोदी ने मनु भाकर को फोन करके पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) से फोन पर बात की. उन्होंने मनु से कहा कि पिछली बार राइफल ने धोखा दे दिया था लेकिन इस बार तुमने सब कमी पूरी कर दी. पीएम मोदी ने मनु से कहा कि, ''खूब-खूब अभिनंदन, आपको बहुत-बहुत बधाई.'' मनु ने उत्तर में उनसे कहा ''बहुत-बहुत शुक्रिया सर, आप कैसे हैं?'' इस पर पीएम मोदी ने कहा कि, ''तुम्हारी सफलता की खबर सुनने के बाद बहुत उत्साह और आनंद में हूं.'' 

मनु ने कहा कि, ''हमारे खिलाड़ी यहां पर अच्छा कर रहे हैं.'' पीएम मोदी ने कहा, ''पाइंट वन से सिल्वर आपका रह गया, लेकिन उसके बादजूद आपने देश का नाम रोशन किया. आपको दो प्रकार की तारीफ मिल रही हैं. आप एक तो कांस्य पदक लाईं और भारत की पहली महिला हैं जो मेडल लेकर आई हैं. मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई है. टोक्यो ओलंपिक्स में राइफल ने तेरे साथ दगा कर दिया था, लेकिन इस बार तुमने सारी कमियों को पूरा कर दिया.'' 

मनु ने कहा, ''शुक्रिया. अभी और भी मैचेस हैं आगे, तो उनमें भी उम्मीद रहेगी कि अच्छा करूं मैं.'' इस पर पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे पक्का विश्वास है कि अच्छा करोगी आप. बिगनिंग इतनी अच्छी है, उसके कारण तुम्हारा उत्साह भी बढ़ेगा, आत्मविश्वास भी बढ़ेगा, और देश को भी उसका लाभ होगा.'' 

पीएम मोदी ने पूछा, ''बाकी सब साथी प्रसन्न हैं, व्यवस्थाएं ठीक हैं सब वहां?'' मनु भाकर ने कहा- ''सब बहुत खुश हैं सर. सभी आपको अभी नमस्ते कह रहे हैं.'' पीएम मोदी ने कहा, ''हमने भी कोशिश की है कि वहां ज्यादा सुविधाएं मिलें, हमारे खिलाड़ियों को. जो कम्फर्ट मिलना चाहिए वह देने का प्रयास तो किया है.'' मनु ने कहा कि, ''हमारे पास सब कुछ है. आपके सारे प्रयास सफल रहे.'' 

पीएम मोदी ने कहा कि, ''आप लोगों की मेहनत रंग लाने वाली है.'' उन्होंने पूछा कि घर पर बात हुई? मनु ने कहा कि, ''अभी तो नहीं हुई. शाम को रूम पर जाकर करूंगी.'' पीएम ने कहा, ''तुम्हारे पापा को बहुत खुशी होगी क्योंकि उन्होने तुम्हें बहुत प्रोत्साहित किया है. बहुत-बहुत आशीर्वाद है.'' 

यह भी पढ़ें -

Manu Bhaker: "स्वागत का खास प्लान बना..." मनु भाकर के ओलंपिक मेडल जीतने के बाद मां ने दिया ऐसा रिएक्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com