विज्ञापन
This Article is From May 23, 2012

ऋषिकेश के समीप बस डूबी, 24 तीर्थयात्रियों की मौत

देहरादून: ऋषिकेश के समीप मंगलवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के गंगा नदी में डूब जाने से कम से कम 24 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। बस में सवार मध्य प्रदेश के 41 तीर्थयात्री अपनी चार धाम की यात्रा पूरी करने के बाद बद्रीनाथ से लौट रहे थे।

ऋषिकेश से 32 किलोमीटर दूर ब्यासी में तीर्थयात्रियों की बस सीमा सड़क संगठन के एक ट्रक से टकरा गई, इस टक्कर के चलते उसका संतुलन बिगड़ा गया और वह नदी में गिर गई।

एक अधिकारी ने बताया, "दुर्घटना के तुरंत बाद घटनास्थल के समीप स्थित नौका दल ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। बचाव दल के चलते हमने बड़ी संख्या में लोगों को बचा लिया।"

हादसे में घायल 18 लोगों को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर बचाव एवं राहत कार्य चलाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषिकेश, बस, Bus, तीर्थयात्रियों की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com